TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss Controversies: कभी हुई मारपीट, तो कभी मचा हंगामा… घर में कब-कब हुआ बवाल?

Bigg Boss Controversies: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में ना आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है? आज हम आपको शो की कंट्रोवर्शिज के बारे में बता रहे हैं।

Bigg Bossके विवाद। image credit- Social media

Bigg Boss Controversies: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। बिग बॉस का घर हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। घर में होने वाले टास्ट और ट्विस्ट के बीच अक्सर हंगामा भी देखने को मिलता है। शो के शुरू होने से पहले हम आपको बिग बॉस के घर में हुई कंट्रोवर्शिज के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि कब-कब शो के घर में बवाल हुआ?

बिग बॉस के घर में कब-कब हुआ हंमागा?

  • बिग बॉस के घर में अक्सर ही कुछ ना कुछ होता रहता है। शो के 18वें सीजन में दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी। इस लड़ाई के बाद घर में विवाद भी देखने को मिला था।

---विज्ञापन---

  • शो के 18वें सीजन में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। इस लड़ाई ने सबसे ज्यादा चर्चा भी बटोरी थी। इतना ही नहीं ये लड़ाई हाथापाई तक जा पहुंची थी। साथ ही रजत दलाल ने अविनाश को धमकी तक दे डाली थी।

---विज्ञापन---

  • इ्सके अलावा बिग बॉस के सांतवे सीजन में कुशाल टंडन ने भी सुर्खियां बटोरी थी। कुशाल घर की दीवार फांदकर ही घर से चले गए थे। इसके अलावा उनकी कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई भी हुई थी और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। घर का ये मुद्दा भी बेहद चर्चा में रहा था।

  • बिग बॉस के 14वें सीजन में भी बड़ा विवाद देखने को मिला था। इस सीजन में अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक के बीच लड़ाई हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि शो के घर से बाहर आने के बाद कविता और उनके पति ने अभिनव शुक्ला पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

  • शो का दसवां सीजन भी जमकर सुर्खियों में रहा था। शो के दसवें सीजन में स्वामी ओम ने गुस्से में आकर एक बाउल में टायलेट कर दिया था। इतना ही नहीं बल्कि उसे वी जे वानी पर फेंका था।

  • साथ ही बिग बॉस 13 के विवाद ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी। शो के इस सीजन में खुद सलमान खान ने रश्मि देसाई के सामने अरहान खान की सच्चाई बताई थी। इस दौरान भी बेहद बवाल देखने को मिला था।

  • बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी खूब बवाल हुआ था। इस सीजन में केआरके ने गुस्से में आकर बोतल फेंकी थी, जो शमिता शेट्टी को लग गई थी। इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के पहले 3 कंटेस्टेंट्स कौन? प्रीमियर से पहले मेकर्स ने दे दिया बड़ा तोहफा


Topics:

---विज्ञापन---