TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Bigg Boss के वो कंटेस्टेंट जो शो से रातों रात बने स्टार, फिर भी हुए इंडस्ट्री से गायब

Bigg Boss Disappear Contestant: रियलिटी शो बिग बॉस से शोहरत पाने वाले उन कंटेस्टेंट के बारे में जान लेते हैं जो शो से रातों रात फेमस हुए लेकिन फिर अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए।  

Bigg Boss Disappear Contestant
Bigg Boss Disappear Contestant: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक (Bigg Boss 18 finale week) चल रहा है, और घर में मौजूद कंटेस्टेंट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अभी घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल बचे हुए हैं। वहीं हाल ही में फिनाले से पहले ही शिल्पा शिरोडकर इविक्ट हो गई हैं। अब ये तो हुई बिग बॉस 18 की बात जिसका इन दिनों हाइप बना हुआ है। इसी बीच हम अन्य सीजन की बात कर लेते हैं जिनमें आए कुछ कंटेस्टेंट शो के दम पर फर्श से अर्श पर पहुंच गए, फिर अचानक से गायब भी हो गए। इस लिस्ट में कई नाम हैं आइए जान लेते हैं उनके बारे में...

1. मनवीर गुर्जर

बिग बॉस सीजन 10 के विनर रह चुके मनवीर गुर्जर ने सलमान खान के रियलिटी शो से ऐसा फेम पाया कि वो रातों रात फेमस हो गए। बिग बॉस का विनर बनने के बाद वो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आए और उनका नाम काम्या पंजाबी के साथ भी जुड़ा। लेकिन अब वो इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गए हैं और कथित तौर पर मनवीर गांव में डेयरी फार्म चला रहे हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale में चाहत पांडे की एंट्री कन्फर्म, जानें और क्या-क्या मिलेंगे सरप्राइज?

2. सिद्धार्थ भारद्वाज

लिस्ट में अगला नाम है बिग बॉस सीजन 5 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ भारद्वाज का जिन्हें शो से ऐसा फेम मिला की वो एकता कपूर की फिल्म  'कुकु माथुर की झंड हो गई' में फिट हो गए। हालांकि फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी 6 में नजर आए, लेकिन अब वो इंडस्ट्री से गायब हैं।

3. जसलीन मथारू

बोल्ड और ग्लैमर हसीना जसलीन मथारू का नाम भी इस लिस्ट में आता है जो बिग बॉस से फेमस हुईं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उनका नाम 37 साल बड़े अनूप जलोटा के साथ जोड़ा गया और फिर ऐसा समय आया कि जसलीन इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गईं, अब वो क्या कर रही हैं इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है।

4. विकास गुप्ता

फेमस नाम जो आज भी लोगों की जुबान पर है वो है विकास गुप्ता। अगर बिग बॉस का जिक्र होता है तो विकास का नाम भी आता ही है। बिग बॉस सीजन 11 से फेमस हुए टीवी प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं को शो का मास्टरमाइंड कहा गया। कॉन्ट्रोवर्सी में रहे विकास अब इंडस्ट्री में कहीं दिखाई नहीं देते हैं।

5. आशुतोष कौशिक

एमटीवी रोडीज का सीजन 5 के विनर आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। इस शो में उनके साथ राहुल महाजन, मोनिका बेदी और संभावना सेठ जैसे दिग्गज थे। शो से वो फेमस हो गए और घर-घर पहचाने जाने लगे, लेकिन उन्हें वो फेम नहीं मिला जो वो डिजर्व करते थे। यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina khan के नए पोस्ट से फैंस परेशान, एक्ट्रेस ने अल्लाह से की खास प्रार्थना


Topics:

---विज्ञापन---