TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

कौन हैं Tanya Mittal के एक्स बॉयफ्रेंड? Bigg Boss 19 के घर में छेड़ा जिक्र; चीटिंग का भी लगाया आरोप!

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Ex Boyfriend: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में तान्या ने बिग बॉस के घर में अपने एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र छेड़ा है। चलिए जानते हैं आखिर तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड कौन हैं?

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Ex Boyfriend: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। इसी बीच शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में अपने एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र किया। तान्या ने ब्रेकअप का कारण भी नेशनल टेलीविजन पर रिवील किया। हालांकि तान्या ने नाम न लेते हुए अपने एक्स के बारे में बातें की। वहीं बिग बॉस के घर के बाहर यूट्यूबर बलराज सिंह ने तान्या के बॉयफ्रेंड होने का दावा करते हुए तान्या की पोल खोली है। चलिए जानते हैं आखिर बलराज कौन हैं और तान्या ने उनके बारे में बिग बॉस के घर में क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 5 नेगेटिव कंटेस्टेंट्स, जिनकी आवाज ही ऑडियंस को कर रही इरिटेट

---विज्ञापन---

तान्या ने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में की बात

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल से बसीर अली उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछते नजर आए। इस पर तान्या ने कहा कि मेरे दो बॉयफ्रेंड रहे हैं। लेकिन मुझे प्यार में धोखा मिला है। तान्या ने आगे कहा कि मेरे एक्स ने मुझे चीट किया था और मेरा फायदा उठाया था। अब सोशल मीडिया पर तान्या की ये स्टेटमेंट खूब वायरल हो रही है। वहीं इसी बीच यूट्यूबर बलराज सिंह भी चर्चाओं में आ गए हैं।

---विज्ञापन---

बलराज ने भी लगाए आरोप

बलराज सिंह ने दावा किया है कि तान्या उन्हें डेट कर रही थीं। इसके साथ ही बलराज ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर तान्या पर कई आरोप भी लगाए हैं। बलराज ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि तान्या जितनी भी कहानियां सुना रही हैं वो सभी झूठी हैं। ये ही नहीं बलराज ने यहां तक भी कहा कि तान्या एक टाइम पर उनकी फैन थीं, लेकिन तान्या के फेक बिहेवियर की वजह से बलराज ने उनसे ब्रेकअप कर लिया।

कौन हैं बलराज?

वहीं बलराज की बात करें तो बलराज एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। यूट्यूब पर बलराज के 82 हजार सब्सक्राइबर हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बलराज भी स्पिरिचुअल स्टोरीज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि बलराज सच बोल रहे हैं या बिग बॉस के घर में बंद तान्या सच बोल रही हैं। अब इस सच्चाई से पर्दा तो तान्या के घर के बाहर आने के बाद ही उठ पाएगा।

यह भी पढ़ें: Mridul Thakur ने Tanya Mittal को Bigg Boss 19 में किया रिजेक्ट? शादी को लेकर सबके बीच उड़ाई खिल्ली


Topics:

---विज्ञापन---