TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल पर फिर हुआ अत्याचार, पहले थप्पड़ तो अब इस चीज से पड़ी मार!

Bigg Boss 19 में एक बार फिर तान्या मित्तल चर्चाओं में आ गई हैं. तान्या के साथ बिग बॉस हाउस में हाथापाई देखने को मिली है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

तान्या मित्तल फिर चर्चाओं में आईं

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. कंटेस्टेंट्स के बीच अब फिनाले में जाने की रेस देखने को मिल रही है. लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच 'टिकट टू फिनाले' जीतने का टास्क हुआ. इसमें अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे टिकट टू फिनाले जीतने के दावेदार बन गए हैं. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया जिसमें तान्या मित्तल के साथ अत्याचार देखने को मिला. इसमें अशनूर कौर टास्क के दौरान तान्या मित्तल के साथ हाथापाई करती नजर आई. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.

तान्या और अशनूर के बीच झड़प

सोशल मीडिया पर शो का लेटेस्ट प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. इसमें अशनूर कौर टास्क कर रही हैं और तान्या मित्तल अशनूर को डिस्ट्रैक्ट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान अशनूर टास्क में इस्तेमाल हुई लकड़ी का फट्टा तान्या पर फेंकती नजर आईं. तान्या थोड़ी देर के लिए शॉक्ड हो गई. वहीं इसके बाद जब तान्या ने कहा कि दिख नहीं रहा तुम्हें, इस पर अशनूर ने मुंह बनाते हुए सॉरी बोला और तान्या को इग्नोर कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 30 साल बाद कुनिका सदानंद का खुलासा, शादीशुदा सिंगर संग लिव इन में रहीं, बताया फिर कैसे टूट गया रिश्ता?

---विज्ञापन---

मालती चाहर ने उठाया था हाथ

तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच पहले दिन से ही झगड़ा देखने को मिल रहा है. जहां पहले तान्या ने अशनूर को बॉडी शेम किया था तो वहीं अब अशनूर ने टास्क के आड़े तान्या पर निशाना साधा. अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस पर वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर बात करते नजर आते हैं या नहीं. वहीं कुछ दिन पहले नॉमिनेशन टास्क में तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच भी घमासान देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में ये कंटेस्टेंट बना पहला फाइनलिस्ट, ‘टिकट टू फिनाले’ के साथ-साथ मिली कैप्टेंसी

पूरा घर हुआ नॉमिनेट

नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को जिस भी सदस्य को नॉमिनेट करना था उसके फेस पर इंक लगानी थी. इस दौरान तान्या ने मालती के लिप्स पर इंक लगा दी, जिससे मालती चाहर गुस्से में आ गई और उन्होंने तान्या को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया. हालांकि तान्या नीचे झुक गईं और उन्हें थप्पड़ नहीं लग सका. इसके बाद भी तान्या ने मालती पर खूब तंज कसते हुए कहा था कि थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाना बेहद गलत है. बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं.


Topics:

---विज्ञापन---