TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में तान्या के रिश्तों में आई दरार, पहले नीलम और अब अमाल का भी छूटा साथ

Bigg Boss 19 में आए दिन रिश्ते बदलते दिखाई दे रहे हैं. तान्या मित्तल की नीलम गिरी से दोस्ती टूटने के बाद अब अमाल मलिक से भी टूटती दिखाई दे रही है.

'बिग बॉस 19' अमाल और तान्या की दोस्ती में आई दरार

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में घरवालों के बीच समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं. दोस्ती दुश्मनी में बदल रही है और दुश्मनी दोस्ती में बदलती दिखाई दे रही है. तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती में तो पहले से ही दरार देखने मिल चुकी है. वहीं अब तान्या और अमाल मलिक के रिश्ते में भी दरार आ चुकी है. वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने जहां अमाल मलिक ने तान्या को फेक बताया था, तो वहीं अब तान्या के दिल में भी अमाल के लिए खटास आ गई है. लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच लड़ाई भी देखने को मिली.

अमाल और तान्या के बीच दरार

दरअसल तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच शुरुआती दिनों से ही दोस्ती देखने को मिल रही थी. वहीं अब जब तान्या को अमाल ने वीकेंड का वार पर झूठा और फेक बताया तो ये बात तान्या के दिल पर लग गई. लेटेस्ट एपिसोड में तान्या फरहाना से बातचीत करते नजर आईं और उन्होंने कहा कि अब वो अमाल के साथ अपनी दोस्ती जारी नहीं रखेंगी. वहीं इसके बाद तान्या ने अमाल से दूरी बनाने का फैसला ले लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में प्रणित मोरे के बाद घरवालों को मिला नया कैप्टन, पहले भी सत्ता संभाल चुका ये कंटेस्टेंट

---विज्ञापन---

शहबाज संग हुई लड़ाई

वहीं तान्या और शहबाज बदेशा के बीच लेटेस्ट एपिसोड में खूब लड़ाई हुई. इस बीच लड़ाई के दौरान शहबाज ने तान्या को कहा कि अमाल के पीछे पड़ी रहती है और अमाल बात भी नहीं करता. इस पर तान्या भड़कते हुए अमाल के पास शहबाज की शिकायत करने गईं लेकिन अमाल ने शहबाज की साइड लेते हुए तान्या को गलत ठहरा दिया. इसके बाद तान्या और अमाल के बीच भी गहमागहमी दिखाई दी.

यह भी पढ़ें: मालती चाहर हैं अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड? बेटे की लव लाइफ पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सपना था कि…’

नीलम से पहले ही टूट चुकी दोस्ती

तान्या के रिश्ते आए दिन घर में सबसे खराब होते दिखाई दे रहे हैं. नीलम गिरी से तो पहले ही तान्या के रिश्ते बिगड़ चुके हैं और अब अमाल और शहबाज से भी तान्या की दोस्ती खत्म होते दिखाई दे रही है. अब तान्या ने फरहाना भट्ट से दोस्ती की है और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है, लेकिन ये रिश्ता भी बाहर ऑडियंस को फेक और मतलब का लग रहा है.


Topics:

---विज्ञापन---