TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘सीधा विनर ही बना दो…’, बिग बॉस की किस हरकत पर आग बबूला हुए शहबाज बदेशा? दे डाली चेतावनी

Bigg Boss 19 में मृदुल तिवारी का मिड वीक एविक्शन हो चुका है. वहीं इसी बीच मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया जिसमें शहबाज बदेशा बिग बॉस पर भड़कते नजर आए. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

'बिग बॉस 19' में शहबाज बदेशा का फूटा गुस्सा

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में मिड वीक एविक्शन देखने को मिला, जहां मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए. मृदुल के जाने से घर का माहौल भी गमगीन हो गया. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें राशन टास्क देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही घर के कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा बिग बॉस के खिलाफ बोलते हुए गुस्से से लाल होते दिखाई दे रहे हैं. शहबाज ने गुस्से में बिग बॉस को बायस्ड तक बोल दिया. अब सवाल उठता है कि आखिर बिग बॉस की किस हरकत पर शहबाज इतना ज्यादा आग बबूला हो गए. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

घर में हुआ राशन टास्क

दरअसल मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें घरवालों के बीच राशन टास्क होता दिखाई दिया. इस दौरान घर के कंटेस्टेंट्स को एक-एक कर ऐप रूम में बुलाया गया और उन्हें राशन का ऑप्शन दिया गया. वहीं अब बिग बॉस ने अपना दांव खेलते हुए गौरव खन्ना को एक अहम ऑप्शन दे दिया. गौरव को बिग बॉस ने एक स्पेशल पावर देते हुए कहा कि आप अपने अलावा पूरे घर को नॉमिनेट कर सकते हैं. गौरव ने इस पावर का यूज करते हुए खुद को नॉमिनेशन से बचाया और पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बड़ा ट्विस्ट, कैप्टन बने गौरव फिर कुछ ही मिनटों में छिनी कुर्सी; अब घर पर किसका राज?

---विज्ञापन---

शहबाज ने क्या कुछ कहा?

गौरव के इस फैसले के बाद घर के सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस पर भड़क गए और बिग बॉस को बायस्ड तक कह दिया. वहीं शहबाज बदेशा इस दौरान काफी ज्यादा गुस्से में आ गए और उन्होंने बिग बॉस पर गुस्सा निकालते हुए कहा, 'सीधा-सीधा अनफेयर खेल रहे हैं. एक काम करो गौरव को सीधा विनर ही बना दो. अपनी बहन की कसम खाकर कहता हूं अभी घर से बाहर निकलता हूं.' शहबाज इतना सब बोलकर फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान शहबाज को तान्या मित्तल चुप कराते नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग मिड वीक एविक्शन! लाखों फॉलोअर्स के बाद भी घर से विदा लेगा ये कंटेस्टेंट

मृदुल का मिड वीक एविक्शन

वहीं दूसरी ओर लेटेस्ट एपिसोड में लाइव ऑडियंस की घर में एंट्री हुई. घरवालों ने इस दौरान एक-दूसरे पर जोक्स मारते हुए रोस्ट किया. वहीं कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को लाइव ऑडियंस को जज करना था और उन्हें नंबर देने थे. जिसे कम नंबर मिलते हैं वो घर से बेघर हो जाएगा. इसके बाद जब रिजल्ट्स सामने आए तो मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट्स मिले और मिड वीक उनका एविक्शन हो गया.


Topics:

---विज्ञापन---