TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में एक और बड़ा ट्विस्ट, बेघर होने के बाद इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की हुई घर में वापसी

Bigg Boss 19 में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. घर से बेघर हुए स्ट्रॉन्ग प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. इससे घर में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.

सलमान खान के बिग बॉस 19 में स्ट्रॉन्ग प्लेयर का कमबैक

Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है. वीकेंड का वार में घर से बाहर होने के बाद स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की एक बार फिर घर में एंट्री होने जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी बज बना हुआ है. घर में वापसी के साथ ही इस स्ट्रॉन्ग प्लेयर को देखकर सभी घरवाले खुश होने वाले हैं. जब से बिग बॉस के घर से ये प्लेयर बाहर गया था तभी से ऑडियंस शो में उन्हें काफी मिस कर रही थी. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे शो में वापसी कर रहे हैं.

बिग बॉस में प्रणित की वापसी

बिग बॉस के फैन पेज 'बीबी तक' के मुताबिक प्रणित मोरे बिग बॉस के घर में वापस आ गए हैं. प्रणित को घर में वापस देखकर ऑडियंस के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वापसी के बाद अब प्रणित बिग बॉस हाउस में अपना कॉमेडी शो 'द प्रणित मोरे शो' भी होस्ट करते नजर आएंगे. प्रणित के घर में वापस आने से उनका कॉमेडी शो भी वापस आ गया है. इसके साथ ही बता दें अभी तक प्रणित की एंट्री को शो में दिखाया नहीं गया है लेकिन आज या फिर कल के एपिसोड में प्रणित की एंट्री बिग बॉस के घर में दिखाई जाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में तान्या के रिश्तों में आई दरार, पहले नीलम और अब अमाल का भी छूटा साथ

---विज्ञापन---

क्यों हुए थे घर से बेघर?

प्रणित मोरे पिछले वीकेंड का वार में घर से बाहर हो गए थे. लेकिन वो एविक्ट नहीं हुए थे बल्कि तबीयत खराब के चलते उन्हें बाहर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था. सलमान खान ने वीकेंड का वार में घोषणा करते हुए कहा था कि प्रणित एविक्ट नहीं हो रहे हैं बल्कि उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजा जा रहा है. बता दें खबरों के मुताबिक प्रणित को बिग बॉस के घर में डेंगू हो गया था, जिसका इलाज उन्हें घर से बाहर ही मिल पाता. ये ही वजह थी कि उन्हें बिग बॉस के घर से एग्जिट लेनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में प्रणित मोरे के बाद घरवालों को मिला नया कैप्टन, पहले भी सत्ता संभाल चुका ये कंटेस्टेंट

इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट?

'बिग बॉस 19' के अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. इसके साथ ही बिग बॉस हाउस के अगले कप्तान अमाल मलिक बन गए हैं. अब अमाल एक बार फिर घरवालों पर अपना हुक्म चलाते नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 लोग नॉमिनेटेड हैं. इनमें गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट शामिल हैं.


Topics:

---विज्ञापन---