TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में ‘फैंस का फैसला’ करेगा कंटेस्टेंट्स का चुनाव, पहले 2 सलमान खान ने किए रिवील

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के पहले 2 कंटेस्टेंट्स के चेहरे सामने आ गए हैं। सलमान खान ने अब ऑफिशियली कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान कर दिया है, वो भी एक ट्विस्ट के साथ।

बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स की एंट्री का फैसला होगा जनता के हाथ। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' का नया ऑफिशियल प्रोमो सामने आ गया है। सलमान खान ने अब खुद शो के 2 कंटेस्टेंट्स के फेस रिवील कर दिए हैं। इस बार प्रोमो में कंटेस्टंट्स की झलक नहीं, बल्कि उनका पूरा चेहरा दिखा दिया गया है। शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया है। अब तक फैंस को ग्रैंड प्रीमियर पर ही पता चलता था कि 'बिग बॉस' में किसकी एंट्री हुई है। हालांकि, इस बार कंटेस्टंट्स का चुनाव खुद जनता करेगी। यानी 'बिग बॉस' के घर में कंटेस्टेंट्स की एंट्री का फैसला फैंस के हाथ में होने वाला है।

कंटेस्टेंट्स की एंट्री का फैसला होगा जनता के हाथ

अब नए प्रोमो में सलमान खान ने कहा है कि इस बार 'बिग बॉस' के घर का गेम बदलने वाला है। इस बार इस घर में जाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक को आप (जनता) चुनेंगे। सलामन खान ने बताया है कि अब लोगों को JioHotstar ऐप पर जाकर वोट करना है और ये फैसला करना है कि दिए गए 2 ऑप्शंस में से कौन बनेगा नया गेम चेंजर? सलमान खान ने 2 कंटेस्टेंट्स के फेस रिवील किए हैं। पहला नाम है शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का है। दूसरे कंटेस्टेंट हैं पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी।

---विज्ञापन---

शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच वोटिंग शुरू

अब इन दोनों में से 'बिग बॉस' के घर में किसकी एंट्री होगी? वो ऑडियंस अपने वोटों के आधार पर फैसला लेगी। आपको बता दें, JioHotstar ऐप पर वोटिंग लाइन भी शुरू हो चुकी है। अब फैंस का फैसला ही आखिरी फैसला होगा। इस नए प्रोमो को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। अभी तक तो फैंस के हाथ में सिर्फ अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को वोट कर उसे शो में रखने की ताकत थी। हालांकि, अब जनता अपने पसंदीदा कंटेस्टंट की इस शो में एंट्री भी करवा सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कन्फर्म हुई Shafaq Naaz की एंट्री? बड़ी बहन भी सलमान खान के घर में कर चुकीं रोमांस

फैंस का फैसला होगा आखिरी फैसला

ये वोटिंग लाइन कब तक खुली है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले वोटिंग लाइन्स बंद हों, आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर सकते हैं। इस शो में अब कास्टिंग का जिम्मा भी मेकर्स ने जनता को सौंप दिया है। ऐसा लग रहा है कि इस बार मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है कि वो बैकफुट पर ही रहेंगे। फिलहाल वोटिंग शुरू होने से फैंस का इंगेजमेंट शो शुरू होने से पहले ही बढ़ गई है।


Topics:

---विज्ञापन---