TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: ‘भूत बना दूंगा…’, मालती चाहर से भिड़े मृदुल तिवारी, कहा- ‘तेरे जैसे 50 को बेच दूंगा’

Bigg Boss 19 Promo: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है. इस फाइट में मृदुल ने कहा कि वह उनके जैसे 50 को बेच देंगे.

Malti chahar Fight with Mridul tiwari: मालती चाहर और मृदुल तिवारी फाइट

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन कोई ना कोई विवाद देखने के लिए मिल ही जाता है. कंटेस्टेंट्स कभी काम को लेकर तो कभी किसी वजह से आपस में भिड़ जाते हैं. कई बार तो ऐसा हो जाता है कि उनके बीच ऐसी झड़प हो जाती है कि मामला हाथापाई और गाली-गलौच पर उतर जाता है. ऐसे में अब हाल ही में शो में मृदुल तिवारी और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है. मृदुल ने शो में पहली बार अपना एग्रेसिव साइड दिखाया है. उन्होंने मालती को कहा कि वह उनके जैसे 50 पागल को बेच देंगे.

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते घर में मृदुल तिवारी अपना पक्ष रखते हुए दिखे. उन्होंने राशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल को आईना दिखाया. ऐसे में अब अपकमिंग एपिसोड में मृदुल और मालती चाहर के बीच तूतूमैंमैं देखने के लिए मिली. अभी तक तो वह शो में सेफ साइड लेकर चल रही थीं. वह मृदुल को अपना भाई बनाकर गेम खेल रही थीं. लेकिन, अब लेटेस्ट प्रोमो में दोनों के बीच बड़ा पंगा देखने के लिए मिला है. गुरुवार के एपिसोड में दोनों को लड़ते हुए देखा जाएगा. ये बहस कैप्टेंसी टास्क के दौरान होने वाली है. जारी किए गए प्रोमो में दोनों कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ते दिखे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में फिल्मी दुनिया में रखा कदम, कई एक्टर्स संग जुड़ा नाम; 71 की उम्र में भी सिंगल है ये एक्ट्रेस

---विज्ञापन---

बुरी गाली दे दूंगा, शर्म आ जाएगी- मृदुल तिवारी

वीडियो में मृदुल तिवारी कहते हैं, 'मैंने अभी तक किसी को फालतू शब्द नहीं बोले.' इस पर मालती चाहर भड़कते हुए कहती हैं, 'तू पागल है, जब बोलना चाहिए था तब नहीं बोला. अब क्यों बोल रहा है?' वहीं, जवाब में मृदुल कहते दिखते हैं, 'मैंने एक सेकंड में सोचा कि इसे इतनी बुरी गाली दे दूंगा कि शर्म आ जाएगी इसे.' मालती फिर कहती हैं, 'तेरा हो गया?' मृदुल, मालती की बातों से इतना गुस्सा हो जाते हैं कि वह कहते हैं, 'मैं भी किसी की बात नहीं सुनूंगा.' वह चीखते चिल्लाते नजर आते हैं. इस पर मालती अपना माथा पकड़ लेती हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे Jhund एक्टर प्रियांशु? जिन्हें दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट; अमिताभ बच्चन संग कर चुके काम

मृदुल तिवारी बोले- 'अरे ओ भूत बना दूंगा'

इतना ही नहीं, मामला यहीं तक शांत नहीं होता है. मृदुल अपना पक्षा रखते हुए कहते हैं, 'दोबारा देखा ना तभी मैं आपसे पूछ रहा हूं…' इससे पहले उनकी बात पूरी होती मालती उनकी बात सुने बिना ही वहां से चली जाती हैं. इसके बाद मृदुल का गुस्सा सातवें आसमान पर आ जाता है. इस पर फिर मृदुल कहते हैं, 'अरे ओ भूत बना दूंगा एक मिनट में.' इस पर मालती उन्हें पागल कह देती हैं तो यूट्यूबर फिर गुस्सा हो जाते हैं और चिल्लाकर कहते हैं, 'हां हूं पागल. तेरे जैसे 50 पागलों को बेच दूंगा एक मिनट में.' वह उन्हें जाने के लिए कह देती हैं फिर भी वह अपनी हठ पर अड़े होते हैं और कहते हैं, 'नहीं जा रहा.' अब एपिसोड में दोनों के बीच मामला काफी गंभीर देखने के लिए मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में गिरी फरहाना भट्ट की सरकार, किस कंटेस्टेंट के हाथ आई घर की सत्ता?


Topics:

---विज्ञापन---