TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘हम फकीर की प्लेट से भी खाना नहीं निकालते…’, राशन पर मचा बवाल, Bigg Boss 19 में फूट-फूटकर रोईं Kunicka

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अब कुछ ऐसा होगा कि कुनिका सदानंद के आंसू निकल जाएंगे। खाना अब उनके लिए मुसीबत और झगड़े का कारण बनने वाला है।

कुनिका सदानंद क्यों हुईं इमोशनल? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' के घर में तमाशा बढ़ता ही जा रहा है। पहले दिन से जिस बात पर सबसे ज्यादा झगड़े हो रहे हैं वो है राशन। पता नहीं कैसे, लेकिन ये इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां हफ्ते के अंत में नहीं बल्कि हर दिन खाना खत्म हो जाता है। पहले दिन से ही बीबी हाउस में खाने को लेकर चिकचिक चल रही है। अभी तक अभिषेक बजाज खाने को लेकर लोगों के निशाने पर आते थे। हालांकि, अब लोगों का खाना बंद करने वाली कुनिका सदानंद बड़ी कंट्रोवर्सी का शिकार बनने वाली हैं।

कुनिका ने गौरव-जीशान की प्लेट से वापस लिया खाना

'बिग बॉस' के घर में आज फिर स्वादिष्ट पूरियां तमाशे का कारण बनेंगी। अब प्रोमो वीडियो में कुनिका और जीशान कादरी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। दरअसल, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तानिया खाना बना रही हैं और गौरव खन्ना और जीशान कादरी अपनी प्लेट लगा रहे हैं। तभी कुनिका किचन में आती हैं और गौरव और जीशान को खाना वापस रखने का ऑर्डर देती हैं। दोनों प्लेट से खाना निकालकर वापस रख देते हैं। तभी जीशान बोलते हैं, 'हम फकीर की प्लेट से भी खाना नहीं निकालते।'

---विज्ञापन---

भड़के जीशान तो निकले कुनिका के आंसू

इसके कुछ देर बाद कुनिका और जीशान के बीच इस मुद्दे पर जमकर बहस हो गई। दोनों एक-दूसरे पर जमकर बरसे। कुनिका की मनमानी सुनकर जीशान भड़क उठे और उन्होंने कहा, 'आप प्रिंसिपल हैं, ट्रस्टी हैं? स्कूल में बच्चे आए हैं? मैं समझाता हूं अभी… यहीं, इसी शो में। ऊंगली करने की आदत है ना, अब बताता हूं, ऊंगली किसको बोलते हैं।' इसके बाद कुनिका को खाना खाते हुए फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Abhishek ने Farhana को गोद में उठाया, किस बात पर भड़के सब घरवाले?

अमाल और फरहाना में भी हुआ झगड़ा

आपको बता दें, कुनिका के आंसुओं पर ही ये मामला शांत नहीं होगा। इसके बाद तो घर में ड्रामे की शुरुआत होगी। इस मुद्दे को उठाकर बसीर अली तान्या मित्तल से सवाल-जवाब करेंगे। हालांकि, ये मामला अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के झगड़े की वजह बन जाता है। फरहाना जब बसीर की साइड लेती हैं, तो अमाल उनपर बीच में घुसने के लिए भड़क जाते हैं। अब आज के एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।


Topics:

---विज्ञापन---