Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘मां ने नहीं सिखाया…’, Bigg Boss 19 में Tanya Mittal की मां पर कुनिका का अटैक, नॉमिनेशन टास्क में पार की हदें

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के नॉमिनेशन टास्क में कुनिका और तान्या के रिश्ते में कड़वाहट देखने को मिलेगी। तान्या को हराने के लिए कुनिका उनके घरवालों के बारे में बातें कर हदें पार कर देंगी।

'बिग बॉस 19' कुनिका ने मां को लेकर किया तान्या पर अटैक। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तमाशा होना तो तय है। ये शो हर साल कॉन्ट्रोवर्सीज के साथ ही शुरू होता है। इस साल के कंटेस्टेंट्स भी TRP के लिए सभी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक 'बिग बॉस 19' में मां-बेटी का रिश्ता दिखाई दे रहा था, जो पिछले कुछ दिनों से टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के रिश्ते में दरार आ चुकी है। कुनिका कैप्टेंसी हाथ से निकलने के बाद से तान्या मित्तल को टारगेट कर रही हैं। अब तक कई बार तान्या को कुनिका की चुभती हुई बातों के कारण रोते हुए देखा गया है।

नॉमिनेशन टास्क में फिर हुआ बवाल

आज भी घर में कुछ ऐसा ही होने वाला है। नॉमिनेशन टास्क में कुनिका अपनी हदें पार करने वाली हैं। दरअसल, आज 'बिग बॉस' के घर में एक स्पेशल नॉमिनेशन टास्क होगा। इस टास्क में एक-एक कर घरवाले को 19 मिनट की गिनती करने का मौका मिलेगा। बाकी लोग टास्क कर रहे कंटेस्टेंट का ध्यान भटका सकते हैं। ऐसे में लोग अपने मन का जहर इस नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान बाहर निकालते हुए नजर आएंगे। तानिया की बारी में कुनिका उनसे न सिर्फ अपनी दुश्मनी निकालेंगी बल्कि उनपर पर्सनल अटैक भी करेंगी।

---विज्ञापन---

कुनिका ने तान्या मित्तल की मां पर की टिप्पणी

तानिया पिछले कुछ दिनों से लगातार कुनिका से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि वो जो भी कहना है उन्हें कहें, पेरेंट्स को बीच में न लाएं। हालांकि, कुनिका अपनी बातों से बार-बार तान्या मित्तल का दिल दुख रही हैं। अब नॉमिनेशन टास्क की आड़ में भी कुनिका कुछ ऐसा ही करती हुई नजर आएंगी। जब तान्या पूरे ध्यान के साथ 19 मिनट की गिनती करेंगी, तो उनकी अपनी दोस्त कुनिका उन्हें कहेंगी, 'बेसिक चीजें आपकी मां ने आपको नहीं सिखाईं।' ये सुनते ही तान्या टास्क के बीच में ही रोने लगती हैं। इसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए दिखाई दरियादिली, मदद के लिए उठाए बड़े कदम

पर्सनल अटैक के बाद तान्या का हुआ ब्रेकडाउन

तान्या की हालत इतनी खराब हो जाएगी कि गौरव खन्ना भी कुनिका पर भड़क उठेंगे। वो भी कुनिका को सुनाएंगे- 'दुश्मन हो, लेकिन इतना भी मत गिरो ना।' आपको बता दें, नगमा मिराजकर को भी अवेज के नाम पर अटैक किया जाएगा और नेहल एक बार फिर अभिषेक बजाज के पीछे पड़ी हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा अशनूर भी इस बार खुलकर अटैक करती हुई नजर आएंगी। ऐसा लग रहा है कि ये नॉमिनेशन टास्क घर में बड़ा तूफान लेकर आएगा।


Topics:

---विज्ञापन---