Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 से बाहर आने के लिए Awez Darbar ने चुकाई मोटी रकम, बताया क्या है सच?

Bigg Boss 19, Awez Darbar: टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' जमकर लाइमलाइट चुरा रहा है. शो से अवेज दरबार बाहर हो चुके हैं. हालांकि, अवेज को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं, जिन पर अब खुद अवेज ने रिएक्शन दिया है.

Awez Darbar. image credit- instagram

Bigg Boss 19, Awez Darbar: टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' जमकर लाइमलाइट चुरा रहा है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक शो को लेकर खूब बातें सुनने को मिल रही हैं. इस बीच अब शो से हाल ही में बेघर हुए कंटेस्टेंट अवेज दरबार भी लाइमलाइट में हैं. अवेज को लेकर खूब बातें हो रही हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि अवेज के परिवार ने मेकर्स को 2 करोड़ रुपये देकर उन्हें शो से बाहर करवाया है. आइए जानते हैं कि इस पर खुद अवेज का क्या कहना है?

अवेज दरबार ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल, अवेज ने हाल ही में 'स्क्रीन' से अपने एविक्शन पर बातचीत की. इस दौरान अवेज ने कहा कि इस तरह की अफवाहें मैंने भी सुनी हैं, लेकिन ये सब बेतुकी बातें हैं और इनमें से सच कुछ भी नहीं है. अवेज ने कहा कि जिस शो से मुझे सिर्फ 50 लाख रुपये मिल रहे हैं, मैं ऐसे शो को 2 करोड़ रुपये क्यों दूं?

---विज्ञापन---

क्या बोले अवेज?

अवेज ने आगे कहा कि मैं शो में अच्छा करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे फील कराया गया कि मैं कुछ खास नहीं खेल पा रहा हूं. मैं हमेशा ही बहुत क्लियर रहा हूं और मैंने कभी किसी से कोई झूठा वादा नहीं किया है. अगर मेरे परिवार ने ऐसा किया होता तो मैं उनसे चिड़ा होता, लेकिन हम सभी खुद इससे हैरान हैं.

---विज्ञापन---

अवेज को लेकर उड़ रही खूब अफवाहें

गौरतलब है कि अवेज को लेकर चर्चा हो रही थी कि जब गौहर खान शो में आईं और उन्होंने मेकर्स से पूछा कि क्या शो में अवेज की एक्स-गर्लफ्रेंड शुभी जोशी बतौर वाइल्ड कॉर्ड आने वाली हैं? तो उन्हें कुछ खास जवाब नहीं मिला और इसी वजह से अवेज के परिवार ने उन्हें पैसे देकर शो से बाहर निकलवा लिया. हालांकि, अब खुद अवेज ने इन अफवाहों से पर्दा उठा दिया है. अवेज ने बता दिया कि इस तरह की जितनी भी बातें हो रही हैं, सब रूमर्स हैं और इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने Bvlgari इवेंट में लूटी लाइमलाइट, Nita-Isha Ambani संग दिए पोज


Topics:

---विज्ञापन---