TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Gaurav Khanna की Top 10 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में हुई एंट्री! Bigg Boss 19 में वसूली सबसे मोटी फीस

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की फीस पर खुलासा हुआ है। गौरव इस सीजन के लिए कितनी फीस वसूल कर रहे हैं? चलिए जानते हैं। उनकी और अमाल मलिक की फीस में भी बड़ा अंतर है।

गौरव खन्ना बने हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन 19' के कुछ कंटेस्टेंट्स की फीस रिवील हो गई है। साथ ही ये भी पता चल गया है कि इस सीजन का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है? वैसे अभी तक लोग यही सोच रहे होंगे कि अमाल मलिक इस बार सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे क्योंकि उन्हें शो में देखकर खुद होस्ट सलमान खान चौंक गए थे। हालांकि, अमाल मलिक नहीं बल्कि गौरव खन्ना 'बिग बॉस सीजन 19' के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं। अमाल भले ही बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं और उनका करियर भी अच्छा चल रहा है, लेकिन गौरव इस वक्त टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं।

अमाल या गौरव कौन हैं हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?

गौरव खन्ना शो 'अनुपमा' के लीड एक्टर रह चुके हैं। इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद गौरव ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी भी जीती है। ऐसे में इस सीजन 'बिग बॉस' करने के लिए उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स से ज्यादा फीस डिमांड की है। मेदा रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना 'बिग बॉस सीजन 19' में एक हफ्ते के लिए लगभग 18 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। उनकी एक दिन की कमाई 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

टॉप 6 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बने गौरव

आपको बता दें, अगर गौरव खन्ना को वाकई इतनी फीस मिल रही है, तो वो अबतक के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की टॉप 10 की लिस्ट में एंट्री मार चुके हैं। बताया जा रहा है कि वो इस लिस्ट में टॉप 6 की पोजीशन पर हैं। नंबर 1 पर अभी भी विदेशी कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन हैं। पामेला एंडरसन ने महज 3 दिन के लिए 2.5 करोड़ की फीस चार्ज की थी। उनके अलावा करणवीर बोहरा भी एक हफ्ते के 20 लाख लेकर इस लिस्ट में शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: करीबी के निधन से टूटीं Kapil Sharma की हीरोइन, इमोशनल पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द

'बिग बॉस 19' में कौन ले रहा सबसे कम फीस?

'बिग बॉस सीजन 19' की बात करें तो अमाल मलिक कथित तौर पर एक हफ्ते के करीब 9 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। उनकी एक दिन की फीस 1.25 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। अमाल के अलावा अवेज दरबार और अशनूर कौर की फीस पर भी बड़ा खुलासा हुआ है। ये दोनों एक हफ्ते के करीब 6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी को इस सीजन सबसे कम फीस दी जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---