TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Farhana Bhat या राशन आधा? Gaurav Khanna के हाथ होगा सभी की किस्मत का फैसला

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना की वजह से फरहाना भट्ट को दोबारा एंट्री मिल सकती है। फरहाना को शो में वापस लाना है या नहीं, ये फैसला गौरव के हाथ में होगा।

'बिग बॉस 19' में फरहाना और राशन के बीच चुनाव होगा। (Photo Credit- X)

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। फरहाना भट्ट अभी तक सीक्रेट रूम में हैं और घर में एंट्री लेने के लिए बेताब बैठी हैं। अब जल्द ही हो सकता है कि फरहाना को बीबी हाउस में दोबारा शामिल होने का मौका मिल जाए। वैसे अब फरहाना की 'बिग बॉस' के घर से परमानेंट एग्जिट भी हो सकती है। उनकी किस्मत का फैसला अब गौरव खन्ना को करने का मौका मिलेगा। गौरव खन्ना ही अब फरहाना की दोबारा शो में एंट्री करवा सकते हैं।

फरहाना को 'बिग बॉस' ने दी बड़ी पॉवर

आपको बता दें, फरहाना जब से सीक्रेट रूम में गई हैं, 'बिग बॉस' उन्हें कई पॉवर्स दे चुके हैं। कैप्टेंसी टास्क भी उनकी वजह से दिलचस्प होने वाला है। फरहाना ने अपना बदला लेने के लिए बसीर अली को गेम शुरू होने से पहले ही कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया। वहीं, अब 'बिग बॉस' एक बार फिर फरहाना को एक गोल्डन चांस देने वाले हैं। दरअसल, अब इस घर में एक नया ऐप रूम लॉन्च होगा। इस रूम में कंटेस्टेंट्स को उनसे जुड़े अच्छे और बुरे ट्रेंड के बारे में बताया जाएगा। ऐसे में 'बिग बॉस' फरहाना के हाथ में एक बड़ा फैसला सौंपेंगे।

---विज्ञापन---

गौरव खन्ना को चुनना होगा- खाना या फरहाना

फरहाना भट्ट को उस एक कंटेस्टेंट का नाम चुनने का मौका दिया जाएगा, जो इस रूम में एंट्री ले सकता है। ऐसे में तुरंत गौरव खन्ना का नाम लेंगी और रूम लाल हो जाएगा। इसका मतलब है कि कोई बुरी ट्रेंडिंग चीज देखने को मिलेगी। आपको बता दें, इस रूम में 'बिग बॉस' गौरव खन्ना के सामने एक बेहद मुश्किल चॉइस रखने वाले हैं। गौरव को फैसला लेना होगा कि फरहाना खान की घर में दोबारा एंट्री करवाई जाए या नहीं। अगर वो दोबारा घर में आती हैं, तो घर का राशन आधा हो जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने खोला अवेज और नगमा का सीक्रेट, कपल को बताया ‘डामाडोल’

आधे राशन पार हो सकता है बवाल

अब राशन को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ है। इस घर में आधे से ज्यादा झगड़े तो खाने को लेकर हो रहे हैं। ऐसे में अगर गौरव खन्ना ने राशन के ऊपर फरहाना को चुन लिया, तो पूरा घर उनके खिलाफ भी हो सकता है। वैसे भी अभी घरवाले गौरव से नाराज हैं और उन पर ज्यादा खाना खाने का आरोप लगा रहे हैं। अब खाना और फरहाना दोनों ही गौरव के लिए मुसीबत बन सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---