Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में Kunicka ने 5 मौकों पर खेला गंदा गेम, नेशनल टीवी पर दिखा काला दिल!

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' के घर में कुनिका सदानंद असली विलेन नजर आ रही हैं। शो में वो अब तक 5 ऐसी हरकतें कर चुकी हैं कि वो अब सभी की नजरों में चुभने लगी हैं।

कुनिका का गेम देख भड़क रहे लोग। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो पर कुनिका सदानंद ने एक बार फिर विलेन वाले काम कर दिए हैं। 'बिग बॉस सीजन 19' शुरू हुए अभी 2 हफ्ते ही हुए हैं और अभी से लोग सोशल मीडिया पर कुनिका सदानंद को कह रहे हैं कि शर्म करो। दरअसल, बड़ी उम्र और सीनियर एक्ट्रेस होने के नाते सभी कंटेस्टेंट्स कुनिका को कुछ भी कहने से पहले 100 बार सोचते हैं, जबकि वो शो में उल्टा ही करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इस गेम में 5 ऐसे कारनामे किए हैं, जिसके लिए जनता उन्हें ट्रोल कर रही है और घरवाले भी उनके खिलाफ हो गए हैं।

तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल

तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वो भले ही घर में कभी-कभी आग लगाती हैं, लेकिन किसी के साथ बदतमीजी नहीं करतीं। वहीं, नॉमिनेशन टास्क में उनके साथ कुनिका ने सभी हदें पार कर दीं। कुनिका ने कई बार तान्या को ये बात कही कि उनकी मां को उन्हें कई चीजें सिखाकर भेजना चाहिए था, जो उन्होंने सिखाकर नहीं भेजा। कुनिका ने सीधे-सीधे तान्या की परवरिश पर सवाल उठाया है। इसके बाद तान्या फूट- फूटकर रोईं, लेकिन कुनिका को कोई फर्क नहीं पड़ा। सभी घरवालों के कहने के बावजूद माफी मांगना तो दूर, वो अपनी बात को दोहराती रहीं।

---विज्ञापन---

गौरव खन्ना को सुनाई बातें

शो पर पहले हफ्ते में गौरव और कुनिका का रिश्ता मां-बेटे वाला बन गया था। हालांकि, एक टास्क में गौरव के अशनूर कौर के सपोर्ट में खड़े होने पर कुनिका ने गौरव से रिश्ता ही तोड़ दिया। साथ ही वो गौरव को लगातार खरी-खोटी सुना रही हैं। गौरव ने हालिया एपिसोड में कुनिका का दिल काला बताया है।

---विज्ञापन---

गौरव और जीशान की प्लेट से निकाला खाना

कुनिका सदानंद को अब तक जिस बात पर सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है वो है, जबरदस्ती घुसकर गौरव खन्ना और जीशान कादरी की प्लेट से खाना निकलवाना। कुनिका ने बिना बात का बतंगड़ बनाकर गौरव और जीशान से खाना वापस लिया था। इस शर्मिंदगी भरी हरकत के बाद जीशान भूखे रह गए थे।

अभिषेक का खाना रोका

अभिषेक बजाज अपनी पूरी ड्यूटी कर चुके थे, लेकिन सिर्फ एक चम्मच न धोने पर कुनिका ने अभिषेक का खाना रोक दिया था। ये देखकर सभी हैरान थे कि अभिषेक के साथ कुनिका जैसा बर्ताव कर रही थीं। लोगों को लगा कि वो घर में बस अपनी हुकूमत चलाना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के कौन से 5 कंटेस्टेंट्स Google पर हो रहे सर्च? टॉप पर वो जिसे वार्निंग दे चुके होस्ट

कैप्टेंसी टास्क

कैप्टेंसी की दावेदार बनते ही कुनिका ने शो में अपने तेवर दिखा दिए थे। वो बिना बात अभिषेक बजाज को अग्रेसिव बताकर उन्हें गिल्ट में डालना चाहती थीं, ताकि वो टास्क जीत जाएं। साथ ही वो खेल के नियमों का उल्लंघन करती हुई भी नजर आईं। अनफेयर तरीके से जीतने पर भी उन्हें कैप्टेंसी पॉवर्स लेते हुए हिचकिचाहट नहीं हुई।


Topics:

---विज्ञापन---