TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में ही बेघर होगा ये कंटेस्टेंट! या फिर पलटेगा गेम… क्या है माजरा?

Bigg Boss 19 First Week Elimination: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपना पहला हफ्ता पूरा कर चुका है। इसी के संग शो की खूब तारीफ भी हो रही है और शो के ट्विस्ट और ड्रामे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

Bigg Boss 19 के पहले हफ्ते कौन होगा बेघर? image credit- social media

Bigg Boss 19 First Week Elimination: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने ट्विस्ट और ड्रामे के लिए सुर्खियों में बना हुआ है। शो को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है। आज शो का पहला 'वीकेंड का वार' होने वाला है। इसी के साथ घरवालों पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। हालांकि, पहले ही हफ्ते किसे बेघर होना पड़ेगा? इसकी भी चर्चा जोरों से हो रही है। आइए जानते हैं कि कौन है वो कंटेस्टेंट? जिस पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है।

कौन होगा पहले हफ्ते में बेघर?

बिग बॉस 19 अपने हर एपिसोड के साथ बेहद मजेदार होता जा रहा है। पहले हफ्ते में सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं और इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में जो कंटेंस्टेंट बाहर जा सकता है वो कोई और नहीं बल्कि नीलम गिरी है। ऐसा हमारा नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है।

---विज्ञापन---

क्या 'नो एलिमिनेशन पॉलिसी' से पलटेगा गेम?

इंटरनेट पर दावे किए जा रहे हैं कि पहले ही हफ्ते में नीलम बेघर हो सकती है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पहले हफ्ते में कोई बेघर नहीं होगा यानी शो के पहले हफ्ते में 'नो एलिमिनेशन पॉलिसी' को अपनाया जाएगा। अब इसका पता शो के आने वाले एपिसोड में ही लगेगा। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Priya Marathe की नेटवर्थ कितनी है, आखिरी बार पति Shantanu Moghe संग कहां गई थी एक्ट्रेस?


Topics:

---विज्ञापन---