TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में फैमिली वीक, बेटे को गले लगाते ही फूट-फूटकर रोईं कुनिका; कंटेस्टेंट्स नहीं रोक पाए हंसी!

Bigg Boss 19 में फैमिली वीक देखने को मिलने वाला है. इसी बीच मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने एंट्री की. चलिए आपको भी बताते हैं अयान के आने से घर का माहौल कैसा हुआ?

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार वीकेंड का वार में शो से कोई बाहर नहीं हुआ है. वहीं सलमान खान की जगह शो को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था. होस्टिंग के साथ-साथ रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाई थी. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में नजर आने वाले हैं. प्रोमो में कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल घर में एंट्री करते दिखाई दिए. चलिए आपको भी बताते हैं अयान के आने से घर का माहौल कैसा हो गया है?

फूट-फूटकर रोईं कुनिका

अयान ने जैसे ही घर में एंट्री की कुनिका सदानंद उन्हें गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगीं. वहीं अयान ने भी मम्मी को गले लगाते हुए कहा कि अब सांस आई है. इसी बीच कुनिका ने अयान को बाकी के घरवालों से भी मिलाया. कुनिका के इमोशनल मोमेंट के बाद अयान बाकी घरवालों के साथ मस्ती करते दिखाई दिए. जिसके बाद घर का माहौल भी एंटरटेनिंग हो गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ये 5 कंटेस्टेंट्स पॉपुलैरिटी रैंक में निकले आगे, लिस्ट से अमाल मलिक का नाम गायब

---विज्ञापन---

शहबाज का फनी अंदाज

गौरव खन्ना ने अपने मजाकिया अंदाज में अयान को बताया कि कुनिका ने अशनूर को तुम्हारे लिए पसंद कर लिया है. जिसके बाद कुनिका ने कहा कि बेटा 26 का और बहू 21 की पसंद की. वहीं अयान ने घरवालों को कहा कि आप लोगों को बाहर बहुत पसंद किया जा रहा है. इसी बीच अयान शहबाज के पास गए और उन्हें कहा कि अब आप इतने फेमस हो गए हो कि आप ऑटो में नहीं घूम पाओगे. इस पर गौरव ने चुटकी लेते हुए कहा कि हां अब पैदल घूमना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में एंट्री से लेकर आज तक, किस कंटेस्टेंट के कितने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स?

घर में हुआ हंसी का माहौल

वहीं इसके बाद शहबाज भी अयान से बात करते दिखाई दिए. शहबाज ने कुनिका की तारीफ करते हुए अयान से कहा कि आपकी मम्मी बहुत अच्छी हैं. वो बिल्कुल अंडरटेकर जैसी लगती हैं. शहबाज की इस बात पर कुनिका और अयान के साथ-साथ पूरा घर हंसने लगा. अयान के आने से घर का माहौल थोड़ा मजेदार होता दिखाई दिया. वहीं अपकमिंग दिनों में भी बाकी घरवालों के परिवार वाले शो में एंट्री करते नजर आएंगे.


Topics:

---विज्ञापन---