TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में कौन बनी Tanya Mittal की ‘साइड किक’? नोमिमशन टास्क में लगे आरोप

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' के घर में तान्या मित्तल को 2 दिन में ही एक साइड किक मिल गई है। एक कंटेस्टेंट को तान्या का चमचा बताते हुए नॉमिनेट किया गया है। वो कौन है? चलिए जानते हैं।

शो में किसकी बोलती बंद और चापलूसी चालू? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक कंटेस्टेंट पर साइड किक होने का आरोप लग गया। अक्सर शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स खुद को दूसरों से अलग दिखाने की कोशिश करते हैं। सीजन 19 में भी कंटेस्टेंट्स कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। हालांकि, एक कंटेस्टेंट है, जिन्हें अपनी पर्सनालिटी दिखाने से ज्यादा किसी और की परछाई बनने में ज्यादा दिलचस्पी है। तान्या मित्तल की हां में हां मिलाना ही उस कंटेस्टेंट का काम बन गया है। घरवालों ने नॉमिनेशन टास्क में ही ये मुद्दा उठाया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन तान्या मित्तल की साइड किक बना घूम रहा है?

बसीर अली ने नीलम गिरी को बताया साइड किक

आपको बता दें, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी पर तान्या मित्तल की साइड किक बनने का इल्जाम लगा है। नीलम को सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट्स द्वारा नॉमिनेट किया गया है। एक तो उनका घर में इन्वॉल्वमेंट बेहद कम है और ऊपर से वो किसी से बात करने की भी कोशिश नहीं करतीं। ऐसे में नॉमिनेशन टास्क में नेहल चुडासमा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार और बसीर अली तक ने बेघर करने के लिए नीलम गिरी का नाम लिया है। हालांकि, जिसने सबका ध्यान खींचा वो था बसीर अली का कारण, जो उन्होंने बेधड़क होकर दिया है ।

---विज्ञापन---

गौरव खन्ना ने भी दी हिदायत

बसीर अली ने नीलम गिरी को नॉमिनेट करने का ये कारण दिया कि वो शो में बस किसी की साइड किक लग रही हैं। उनका हिंट तान्या मित्तल की तरफ था। दरअसल, शो में नीलम सिर्फ तान्या के इर्द-गिर्द नजर आती हैं। बसीर ने इस बात को नोटिस कर लिया। इसके बाद गौरव खन्ना भी नीलम गिरी को यही समझाते हुए नजर आए कि अगर उनसे बात करने आती हैं, तो सामने से आएं और अकेले। वो भी नीलम को यही समझाते दिखे कि वो तान्या को अपने साथ लेकर ना आएं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या फेक है Tanya Mittal की पर्सनालिटी? शो में खुद को लेकर सेट किए 5 नैरेटिव

तान्या मित्तल की परछाई बनीं नीलम गिरी

इसके बाद लोग तो अब ये भी बातें कर रहे हैं कि नीलम गिरी का काम इस शो में सिर्फ तान्या मित्तल की बोतल उठाना और उनके पीछे-पीछे चलना है। अब अगर उन्होंने अपना गेम खेलना शुरू नहीं किया, तो वो ज्यादा दिन इस शो में सर्वाइव नहीं कर पाएंगी। उन्हें न तो कंटेस्टेंट्स बख्शेंगे और न ही ऑडियंस वोट करेगी। नीलम को दिखाई और सुनाई देने की बहुत जरूरत है।


Topics:

---विज्ञापन---