---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के विनर की वोटिंग में हुई हेरा-फेरी? एक बयान से हुआ दूध का दूध और पानी का पानी!

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra Voting: क्या बिग बॉस 18 के विजेता की वोटिंग में कुछ हेरा-फेरा की गई थी, चैनल के क्रिएटिव हेड के बयान ने अब साफ कर दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 26, 2025 11:26
Share :
Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra Voting
Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra Voting

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra Voting: बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना था कि वो वोटों के आधार पर नहीं जीते हैं। करणवीर के विनर बनने के बाद दूसरे कंटेस्टेंट्स के फैंस की तरफ से काफी बवाल किया जा रहा था। करणवीर क्या सच में वोटों की वजह से ही जीते, अब इसका जवाब खुद एंडेमोल के क्रिएटिव हेड ने दे दिया है।

बिग बॉस 18 के विनर में हुई हेरा-फेरी

दरअसल जब से करणवीर शो के विजेता बने हैं, तभी से ही सोशल मीडिया पर उनकी जीत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि रजत दलाल को ही सबसे ज्यादा वोट्स मिले थे लेकिन करणवीर को शो जिता दिया गया। वहीं कुछ का कहना था कि विवियन को वोट्स मिले थे लेकिन क्योंकि उन्होंने शो के दौरान अपनी पर्सनालिटी ठीक से दिखाई नहीं इसलिए उन्हें विजेता नहीं बनाया।

---विज्ञापन---

अभिषेक मुखर्जी के बयान से हुआ साफ

‘दैनिक भास्कर’ के संवाददाता से बातचीत करते हुए एंडेमोल के क्रिएटिव हेड अभिषेक मुखर्जी ने कहा है कि वोटों की गिनती थर्ड पार्टी द्वारा की जाती है। इसमें एंडेमोल या कलर्स का कोई लेना-देना नहीं होता है। चैनल वाले खुद के किसी को विजेता घोषित नहीं करते हैं। जिसको जितने वोट्स मिले हैं, गिनती करने के बाद उतने ही दिखाए जाते हैं। इसलिए विनर वही बनता है जो डिजर्व करता है।

करणवीर ही असली विनर- संदीप सिकंद

वहीं करणवीर के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने कहा कि बहुत सालों बाद एक ऐसा विनर मिला है जो पर्सनालिटी के दम पर जीता है। उन्होंने कहा कि करणवीर ही शो को जीतना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट, आरोपी के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 26, 2025 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें