TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में 3 नए वाइल्ड कार्ड कौन? एडिन, यामिनी और अदिति लगाएंगी हुस्न का तड़का

Bigg Boss 18 New Wild Card Entry: बिग बॉस 18 के घर में पहले से दो वाइल्ड कार्ड एंट्री यानी कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह हैं, अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं, चलिए जान लेते हैं उनके बारे में...

Bigg Boss 18 New Wild Card Entry: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) तो देखने में अब आ रहा है असली मजा। क्योंकि अब एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ जो चालू हो गई है। कुछ कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं तो कुछ होने वाले हैं। वहीं कुछ का पत्ता साफ होने वाला है। हालांकि वाइल्ड कार्ड एंट्री कर दो कंटेस्टेंट की घर में नई एंट्री भी हुई है, लेकिन वो तो ठंडे ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब तीन और ऐसी हसीनाएं हैं जिनकी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। अब तो उम्मीद यही है कि इनके आने के बाद ही बिग बॉस के घर में पकने वाली खिचड़ी में असली तड़का लगेगा।

कौन हैं नई वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस के घर में एक नहीं बल्कि 3-3 वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। तीनों ही एक से बढ़कर एक हैं, जिनके कातिल अंदाज से आप तो एंटरटेन होंगे ही साथ ही घरवालों को भी मिलेगा चैलेंज। जी हां, अब घर में एडिन रोज़ (Edin Rose), यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra), और अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) की एंट्री होने वाली है। तीनों ही हसीनाएं अब आ रही हैं असली तड़का लगाने के लिए। यह भी पढ़ें: किसके आगे झुक गया ‘पुष्पा द फायर’? रश्मिका ने भी भोजपुरी बोल जीता लोगों का दिल

कौन हैं एडिन रोज

कशिश कपूर और दिग्विजय राठी के बाद अब घर में तीन और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। उनमें से एक है एडिन रोज। एडिन एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनका जन्म दुबई में हुआ था, और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं वो बला की खूबसूरत हैं और अब अपनी दिलकश अदाओं का जलवा दिखाने और बाकी घरवालों की नाक में दम करने के लिए वो बिग बॉस 18 के घर में आने वाली हैं।

यामिनी मल्होत्रा कौन हैं

‘बिग बॉस 18 में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है जो हैं यामिनी मल्होत्रा। वो एक एक्ट्रेस होने के साथ ही एक मॉडल भी हैं। आपको ‘गुम है किसी के प्यार में’ में शिवानी चौहान तो याद ही होंगी वो ही हैं यामिनी मल्होत्रा। जी हां, उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई हुई है।

कौन हैं अदिति मिस्त्री

अब लास्ट वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री की बात कर लेते हैं। वो एक मॉडल होने के साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उनके ग्लैमर लुक को देख उनके फैंस के होश उड़ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर अदिति के 2.4 मिलियन यूजर्स हैं जो उन्हें फॉलो करते हैं। यह भी पढ़ें: डायरेक्टर से सीक्रेट वेडिंग कर जन्मे जुड़वा बच्चे, श्रीराम के अपमान पर मांगी माफी, पहचाना कौन?


Topics:

---विज्ञापन---