---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: करणवीर ने अविनाश से क्यों मांगी माफी? क्या Salman से डरे ‘खतरों के खिलाड़ी’

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला था। करण के बिहेवियर से लग रहा था कि उन्हें पछतावा नहीं है लेकिन अब वो अविनाश से माफी मांग रहे हैं। 

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 19, 2024 11:02
Share :
Bigg Boss 18 Update
Bigg Boss 18 Update.

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का दूसरा हफ्ता काफी खास रहा। इस पूरे हफ्ते में घरवालों के बीच खूब लड़ाई और झगड़े देखने को मिले। कारण सिर्फ एक था ‘राशन’ जिसके लिए अविनाश मिश्रा और अरफीन खान के बीच में खूब लड़ाई हुई। इस लड़ाई में करणवीर मेहरा और रजत दलाल भी कूदे। अब करणवीर को अविनाश मिश्रा से माफी मांगते हुए देखा गया है।

जाहिर है कि अविनाश फिलहाल जेल में हैं और घरवालों को राशन बांटने का अधिकार सिर्फ उनके पास है। ऐसे में कंटेस्टेंट ने राशन न देकर घरवालों से बदला लिया। उन्होंने करणवीर और रजत दलाल को राशन नहीं दिया क्योंकि दोनों ने अविनाश को काफी कुछ सुनाया था। अब करणवीर मेहरा ने माफी मांग ली है।

---विज्ञापन---

करणवीर-अविनाश में सुलह?

फैन पेज बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, करणवीर मेहरा आने वाले एपिसोड में अविनाश मिश्रा से माफी मांगते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने एलिस कौशिक से कहा कि वो अपनी तरफ से की गई टिप्पणियों को लेकर अविनाश से माफी मांगना चाहते हैं। इसके बाद अविनाश और करणवीर के बीच काफी देर तक बात हुई और करणवीर ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए ‘तेरी गलियां’ फेम एक्टर से माफी मांगी।

क्या बोले थे करणवीर?

बता दें कि जिस वक्त अविनाश मिश्रा और टाइम गॉड अरफीन खान के बीच में झगड़ा शुरू हुआ था उस दौरान करणवीर मेहरा ने अविनाश की बहन को लेकर एक टिप्पणी करी थी। इसके बाद से दोनों के बीच में काफी बहस बढ़ गई थी।

अविनाश को जब घर से इविक्ट किया गया तब करणवीर काफी खुश दिखाई दिए लेकिन उनकी दोबारा एंट्री होने से वह खुश नहीं थे। अविनाश चाहते थे कि करण उनसे माफी मांगे और वो राशन दे देंगे। हालांकि देर से सही अब करणवीर ने माफी मांग ली है।

क्या सलमान से डरे करणवीर

जाहिर है कि पूरे हफ्ते घरवाले एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछालते हैं और उन पर आरोप लगाते हैं। वहीं सलमान खान वीकेंड का वार में आकर घरवालों को आईना दिखाते हैं। जो कंटेस्टेंट गलत होता है, उसकी क्लास लगाना भाईजान कभी नहीं भूलते।

माना जा रहा है कि करणवीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा की बहन को लेकर जो टिप्पणी की थी शायद वो इससे डर गए और उन्हें एहसास हुआ है कि सलमान खान उनकी काफी क्लास लगा सकते हैं। इसलिए उन्होंने समझदारी दिखाते हुए पहले ही माफी मांग ली।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Oct 19, 2024 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें