TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Vivian Dsena ने तोड़ा अपना ही रूल, रीयूनियन पार्टी की तस्वीरें देख फैंस भी हैरान

Vivian Dsena Success Party: विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद अपना ही रूल तोड़ दिया है। सक्सेस पार्टी में उनकी वायरल तस्वीर देखकर फैंस भी शॉक्ड रह गए।

Vivian Dsena Success Party. File Photo
Vivian Dsena Success Party: बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट्स की रीयूनियन पार्टी का सिलसिला जारी है। शो के रनर अप विवियन डीसेना की वाइफ नूरन अली ने अपने पति के लिए सरप्राइज पार्टी रखी जिसमें बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट्स नजर आए। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस भी शॉक्ड रह गए। इस तस्वीर में चाहत पांडे और विवियन डीसेना एक-दूसरे को अपने हाथ से केक खिलाते नजर आ रहे हैं।

पार्टी में ये सेलेब्स आए नजर

विवियन डीसेना की इस सक्सेस पार्टी में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन समेत कई स्टार्स पहुंचे। सभी को एक साथ देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आए। पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें विवियन केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अविनाश और ईशा साथ में खड़े हैं। यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने गिनाईं बिग बॉस की एचीवमेंट, करणवीर मेहरा को लेकर भी कही ये बात

विवियन ने तोड़ा अपना ही रूल

एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए। इस तस्वीर में विवियन अपने हाथों से चाहत को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं चाहत भी अपने हाथों से विवियन को केक खिला रही हैं। जाहिर है कि बिग बॉस के घर में विवियन हमेशा कहते आए हैं कि उन्हें ओसीडी है। इसलिए वह किसी के हाथ से कुछ नहीं खाते थे। हाइजीन को लेकर विवियन को चाहत के साथ कई बार लड़ते हुए भी देखा गया था।

तस्वीरों पर फैंस भी कर रहे रिएक्ट

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद विवियन और चाहत को एक-दूसरे को केक खिलाते देखना फैंस को भी डाइजेस्ट नहीं हो रहा है। वह तस्वीरों पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान केक की तस्वीर भी सामने आई हैं जिसपर लिखा है, ‘किंग ट्रॉफी जीतते हैं, लेकिन लीजेंड दिल जीतते हैं।’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये केक विवियन के किसी फैन ने उनके लिए भेजा है।

ट्रॉफी जीतने से चूक गए विवियन-रजत

इस ग्रैंड पार्टी में विवियन डीसेना के ग्रुप के सभी लोग नजर आ रहे हैं लेकिन करणवीर मेहरा, चुम दरांग, श्रुतिका और शिल्पा शिरोडकर नजर नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में शुरुआत से घरवालों का दो ग्रुप नजर आया था। ट्रॉफी के लिए विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच टक्कर देखी गई थी। आखिर में ये ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीत ली।


Topics:

---विज्ञापन---