---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में एक और शॉकिंग एलिमिनेशन, Weekend Ka Vaar से पहले मिला झटका!

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच में काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एक और कंटेस्टेंट का हिंसा के चलते बिग बॉस के घर से पत्ता कट सकता है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 7, 2024 06:57
Share :
Bigg Boss 18 Update.

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो को शुरू हुए एक महीना बीत चुका है और अब घर के अंदर दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर की एंट्री हो गई है। इस बीच शो से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है, जो आपको भी हैरान कर सकता है वीकेंड का वार से पहले हिंसा के चलते घर के एक सदस्य का सफर बिग बॉस से खत्म हो सकता है।

ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि शो से जुड़े अपडेट देने वाले फैन पेज का कहना है। यहां जिस सदस्य की बात हो रही है वो आरफीन खान की पत्नी सारा आरफीन खान हैं, जिन्हें हालिया प्रोमो में अपना कंट्रोल खोते हुए देखा गया था। गुस्से में आकर सारा ने घर की प्रॉपर्टी को क्षति पहुंचाई थी और विवियन डीसेना पर सामान फेंका था।

---विज्ञापन---

सारा ने खोया अपना आपा

बता दें कि मेकर्स की ओर से बीते दिन प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था, जो अपकमिंग एपिसोड का है। प्रोमो में सारा आरफीन खान को अपना आपा खोते हुए देखा गया था। दरअसल, बिग बॉस ने घर का नया टाइम गॉड चुनने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया था।


उस खेल से सारा बाहर होने की घोषणा करती हैं और कहती हैं कि उन्हें अपने घर वापस जाना है। इतना बोलने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं और घर की संपत्ति को लात मारती हैं।

अविनाश के सीने पर फेंका सामान

उधर, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग दोनों मिलकर सारा को कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं लेकिन वह गुस्से में चीखती चिल्लाती रहती हैं। यही नहीं वो अविनाश मिश्रा पर कुछ चीज उठाकर फेंकती हैं, जो सीधे उनके सीने पर लगती है।

इसके अलावा प्रोमो में सारा को विवियन डीसेना और ईशा सिंह पर सामान फेंकते हुए भी देखा गया। आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि सारा जो वस्तु उठाकर अविनाश की तरफ फेंकती हैं, उसका निशाना अविनाश के सीने पर पड़ जाता है।

सारा को मिलेगी हिंसा की सजा

सारा की इस हरकत पर अविनाश बिग बॉस से कहते हैं कि अगर उन्होंने जो किया है, वह ठीक है तो आगे जो भी होगा वह ठीक ही होना चाहिए। फैन पेज के अपडेट के मुताबिक, घर की संपत्ति, कंटेस्टेंट्स से हिंसा और शो के सबसे कार्डिनल नियम को तोड़ने के चलते सारा आरफीन खान का सफर शो से खत्म हो सकता है।

हालांकि मेकर्स की तरफ से सारा के एलिमिनेशन की अभी तक ऑफिशियली पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि यह बात भी साफ है कि पिछले कई सीजन में हिंसा और घर की प्रॉपर्टी को क्षति पहुंचाने वाले अब तक कई एक्स कंटेस्टेंट बिग बॉस के एलिमिनेशन का शिकार बन चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 07, 2024 06:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें