TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: ईशा-एलिस और अविनाश की दोस्ती में आई दरार! विवियन के ग्रुप को लगी नजर?

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इस बार घरवालों के बीच काफी समीकरण देखने को मिल रहे हैं। एलिस, ईशा और अविनाश की दोस्ती शुरुआत से बनी हुई है लेकिन अब लगता है कि इस तिकड़ी को किसी की नजर लग गई है।

Bigg Boss 18 Update.
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इन दिनों हंगामा, लड़ाई-झगड़ा समेत काफी कुछ देखने को मिल रहा है। अब तक कई घरवालों के बीच में दोस्ती के रिश्ते बने और टूट लेकिन एक तिकड़ी शुरू से साथ में खड़ी दिखाई दी। यह कोई और नहीं बल्कि विवियन डीसेना के लाडले अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक हैं। इन तीनों की दोस्ती घर में ऐसी रही है, लेकिन फैंस भी इनकी दोस्ती की मिसाल देना शुरू कर चुके हैं। अब लगता है कि तीनों की दोस्ती को किसी की बुरी नजर लग गई है। जी हां, सही सुना है आपने... विवियन डीसेना का ग्रुप अब टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शो से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो चीख-चीखकर बयां कर रहा है।

प्रोमो में मिला हिंट

बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले फैन पेज 'द खबरी' ने बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि अविनाश, ईशा और एलिस की दोस्ती में क्या दरार आनी शुरू हो गई है? प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अविनाश के रूड बिहेवियर से ईशा और एलिस नाराज हैं और दोनों बेड पर रो रहीं होती हैं। वहीं अविनाश उन्हें मनाने के लिए आते हैं और कहते हैं, 'मैं रोज-रोज यह नहीं कर सकता हूं।' अविनाश के मनाने के बावजूद ईशा और एलिस नहीं मानती हैं, जिस पर वह कहते हैं, 'अब यह इतना रोने वाली बात तो नहीं है, जो मैं तुमको बोल रहा हूं।' प्रोमो में आगे दिखाते हैं कि ईशा अविनाश से पूछती हैं कि क्या उन्हें अपना बिहेवियर ठीक लगा जो भी था? इस पर अविनाश कहते हैं, 'रिपीट मोड पर हर दिन सेम चीज चल रहा है।' दूसरी तरफ एलिस, ईशा से कहती हैं कि वो अपना दुख अविनाश को नहीं बताएंगी क्योंकि वह उस चीज की बेइज्जती नहीं करना चाहती हैं, जो उन्हें रात में फील हो रहा था। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगी Kardashian सिस्टर्स की एंट्री? हॉटनेस और ग्लैमर का लगेगा तड़का

तीनों की दोस्ती में दरार

प्रोमो में ईशा, अविनाश से कहती हैं, 'तेरा एटीट्यूड और बिहेवियर मुझे बहुत गलत लगता है।' इसका जवाब देते हुए अविनाश कहते हैं, 'मेरा यही एटीट्यूड है और यही रहेगा। अब मैं कौन सा नया प्यार दिखा सकता हूं।' इसके बाद एलिस, ईशा और अविनाश के बीच में बहसबाजी शुरू हो जाती है। एलिस, अविनाश से कहती हैं कि अगली बार कुछ भी हो वह हम दोनों के पास मनाने के लिए बिल्कुल नहीं आएं। इस प्रोमो से जाहिर है कि तीनों ही दोस्तों के बीच में अब दरार की लाइन आ गई है।

अविनाश और दिग्विजय में झगड़ा

गौरतलब है कि बीते दिन बिग बॉस 18 का टाइम गॉड बनने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया गया था, जिसमें अविनाश और दिग्विजय के बीच में काफी झगड़ा हो गया। आज रात आपको देखने को मिलेगा कि अविनाश के धक्का लगने से दिग्विजय गिर जाते हैं और उनके माथे से खून बहने लगता है। इस हिंसा के लिए बिग बॉस अविनाश को माफी देते हैं या फिर सजा यह तो फिलहाल एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा। वही इस प्रोमो को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं अविनाश के इसी बर्ताव की वजह से ईशा और एलिस उनसे खफा हैं।


Topics:

---विज्ञापन---