Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Shrutika को टाइम गॉड बनाने वाली मास्टरमाइंड कौन? इन 4 ने भी दिया साथ

Shrutika Arjun New Time God: बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन बन गई हैं। हालांकि उन्हें जिताने के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन था, आइए जानते हैं उसके बारे में...

Bigg Boss 18 Shrutika Arjun. File Photo
Shrutika Arjun New Time God: बिग बॉस 18 दिन पर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। फिनाले के करीब आते-आते घरवालाें के समीकरण काफी तेजी से बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही इस बार टाइम गॉड के टास्क में देखने को मिला। जाहिर है कि श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड बन चुकी हैं। हालांकि उन्हें जिताने के 5 लोगों का सपोर्ट देखने को मिला। मजेदार बात यह है कि एक मास्टरमाइंड ने पूरी बाजी पलट दी और उसका साथ अन्य 4 लोगों ने भी दिया। यह मास्टरमाइंड काैन है और किन 4 लोगों की बदौलत श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड बनी हैं, आइए जानते हैं...

घरवालों को दो टीम में बांटा गया

आपको बता दें कि टाइम गॉड के टास्क में घरवालों को दो टीमों में बांटा गया था। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की टीम इस टास्क को जीत गई लेकिन जीत के बावजूद बिग बॉस ने पूरी बाजी को पलट दिया। उन्होंने रजत दलाल को टाइम गॉड टास्क का संचालक बना दिया। जब टास्क शुरू हुआ तो करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की टीम चुम दरांग को टाइम गॉड बनाने के लिए खेल रही थी, जबकि रजत दलाल और अविनाश मिश्रा वाली टीम के ज्यादातर लोग ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाना चाहते थे। दिलचस्प बात यह है कि जब घरवालों ने टाइम गॉड का टास्क शुरू किया तब अलग ही नजारा देखने को मिला। करणवीर की टीम चुम दरांग को जिताने में लग गई और रजत दलाल की टीम ईशा सिंह को सपोर्ट करने लगी। हालांकि एडिन रोज ने मास्टरमाइंड बनकर पूरा खेल पलट दिया और इसका पूरा फायदा श्रुतिका अर्जुन को मिल गया। यह भी पढ़ें: Rajat Dalal के ग्रुप में पड़ी दरार, Sara Khan के धोखे से फिर बदल जाएंगे समीकरण?

इस मास्टरमांइड ने पलटी बाजी

आपको बता दें कि श्रुतिका अर्जुन को टाइम गॉड बनाने के लिए पूरी बाजी एडिन रोज ने पलट दी। उन्होंने टास्क के दौरान सबसे ज्यादा फल एकत्र किए और उनका साथ संचालक रजत दलाल ने भी दिया। दरअसल, एडिन शुरुआत से चाहती थीं कि श्रुतिका की टाइम गॉड बनें। इसके बाद कशिश कपूर, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय सिंह राठी ने भी अपना गेम पलटा और वह भी श्रुतिका अर्जुन को सपोर्ट करने लग गए। नतीजा यह हुआ कि टास्क के आखिरी में श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड बन गईं।

पुराने समीकरण भी नहीं आए काम

पूरे टास्क के दौरान हैरानी की बात यह थी कि बिग बॉस 18 के पुराने समीकरण धरे के धरे रह गए। दरअसल, करणवीर मेहरा शुरुआत से चाहते थे कि चुम दरांग ही इस टास्क को जीतें। वहीं अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना, ईशा का सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन कहते हैं ना कि पूरी बाजी पलटने के लिए सिर्फ एक दिमाग ही काफी होता है। इस तरह एडिन रोज ने गेम की बाजी को पलट दिया और श्रुतिका अर्जुन को टास्क जिता दिया।


Topics:

---विज्ञापन---