TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Eisha Singh के बाद इविक्ट हुआ ये कंटेस्टेंट! ट्रॉफी के करीब पहुंचे 4 खिलाड़ी

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के बाद ईशा सिंह का इविक्शन हो गया, अब अगला नाम भी सामने आ गया है जो घर से बेघर हो गए हैं। आइए जान लेते हैं उसका नाम जिसका सपना चकनाचूर होने वाला है...

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले अभी शुरू भी नहीं हुआ है, इससे पहले ही एक ऐसी सीक्रेट खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं इविक्शन की, जो ईशा सिंह के बाद घर से बाहर हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं चुम दरांग की जो घर से बाहर हो गई हैं। ये सूचना बिग बॉस के घर के अंदर से आ रही हैं उनकी पुष्टि न्यूज 24 नहीं करता है। ऐसे में अब शो को टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। बिग बॉस के अंदर की हर पल की खबरें बिग बॉस के फैन पेज पर आ रही हैं जिनके आधार पर हम खबर बना रहे हैं...

बिग बॉस को मिले टॉप 4

फिनाले से ठीक पहले ईशा सिंह घर से बेघर हो गईं और अब चुम दरांग का इविक्शन हुआ है जो शॉकिंग है। बिग बॉस की अंदर की खबरें देने वाले पेज Livefeed Updates पर बिग बॉस के घर के अंदर की पल-पल की खबरें शेयर की जा रही हैं। इसी बीच चुम दरांग के इविक्शन की खबर लीक हो गई है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 5 कंटेस्टेंट का इविक्शन शॉकिंग, एक तो फिनाले की दहलीज से बाहर

करणवीर मेहरा का टूटा दिल

चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच का रिश्ता को घर में सभी ने देखा। हालांकि चुम और करण ने कई बार दबी जुबान में अपने प्यार के रिश्ते पर मोहर तो लगाई लेकिन किसी ने भी सामने आकर एक्सेप्ट नहीं किया। अब चुम के बाहर होने पर कहीं न कहीं करणवीर मेहरा का दिल तो टूटा ही है। प्यार न सही दोनों में दोस्ती तो अटूट थी। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale से पहले इस कंटेस्टेंट पर लटकी तलवार, ट्रॉफी के करीब पहुंचे 5 खिलाड़ी


Topics:

---विज्ञापन---