Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस खत्म हो चुका है। इस बार सलमान खान के शो का 18वां सीजन था, जिसे करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया है। भले ही बिग बॉस 18 खत्म हो गया है, लेकिन इसके बारे में चर्चा अभी भी कम नहीं हुई है और हर तरफ शो को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में आ ही जाता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है?
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर SatyavadiLadki नाम की एक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो बिग बॉस 18 के सेट का है। इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में शो के सेट की हालत बेहद बुरी नजर आ रही है। बिग बॉस के जिस सेट को इतनी मेहनत और पैसा खर्च करके बनाया जाता है, शो के फिनाले के बाद उसकी हालत बेहद खराब नजर आ रही है।
बिग बॉस के सेट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के सेट पर सब कुछ अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। सेट पर ग्रैंड फिनाले का टैग भी ऐसे ही पड़ा हुआ है बाकी लाइटें लगी हुई हैं और उन्हें हटाना बाकी है। शो के सेट पर सोफे भी ऐसे ही पड़े हैं और आस-पास बेहद गंदगी भी नजर आ रही है। शो के फिनाले के दौरान जो भी हुआ वो पार्टी पॉपर्स भी ऐसे ही पड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो बिग बॉस 18 के सेट का ही है, इसकी पुष्टि News24 नहीं करता है।
---विज्ञापन---BiggBoss set ki halat dekho.
Nakli show paise banane ki dukan hai esko bandh kia jae !@ChahatPofficial #ChahatPandey#BiggBoss18#BB18— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) January 23, 2025
यूजर्स ने किए कमेंट्स
इस वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बिग बॉस तेलुगू सेट है। दूसरे यूजर ने कहा कि सीजन खत्म हो गया है और अब नए सीजन के लिए सेट बनेगा। तीसरे यूजर ने कहा कि ये फिनाले का सेट है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस का 18वां सीजन खत्म हुआ है, लेकिन अभी से लोग इसके अगले सीजन यानी बिग बॉस 19 का इंतजार करने लगे हैं।
बिग बॉस ओटीटी का आएगा सीजन 4
हालांकि, बिग बॉस 19 के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि अभी शो के नए सीजन का आने में कई महीनों का समय है। इसके पहले बिग बॉस ओटीटी का चौथा सीजन आएगा। ये भी देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस ओटीटी 4 में कौन-कौन आएगा और कौन शो के चौथे सीजन का विनर बनेगा?
यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 का वो पुलिस ऑफिसर, जिसने कभी किया हैरान, तो कभी जीता दिल, कौन हैं Ishwak Singh?