Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नशे में धुत Karanveer-Chum में दिखीं नजदीकियां, शिल्पा और दिग्विजय भी मस्ती के मूड में

Bigg Boss 18 Reunion Party: बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद हर किसी को करणवीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा के रियूनियन का इंतजार था। अब फैंस का वो इंतजार खत्म हुआ है और दिग्विजय के साथ इन तीनों ने मिलकर जमकर मस्ती की है।

Bigg Boss 18 Reunion Party
Bigg Boss 18 Reunion Party: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी जीतकर अपने सभी ट्रोलर्स और हेटर्स को करारा जवाब दिया। करणवीर ने शो के दौरान अपनी मजबूत शख्सियत के दम पर फैंस को इंप्रेस किया और शो के खिताब को अपने नाम कर लिया। अब शो खत्म होने के बाद जहां विवियन डीसेना और रजत दलाल के फैंस काफी निराश हैं, वहीं करणवीर के फैंस काफी खुश हैं। अब करणवीर, शिल्पा, चुम और दिग्विजय राठी का रियूनियन देखने को मिला। इन चारों ने मिलकर जमकर मस्ती की और इस दौरान चारों ही नशे की हालत में भी दिखे।

करणवीर-चुम में दिखीं नजदीकियां

करणवीर मेहरा और चुम दरांग को भी यहां फैंस ने एक साथ देखा। करणवीर मेहरा और चुम को शो के बाद अब तक साथ में नहीं देखा गया था लेकिन रियूनियन पार्टी के दौरान आखिरकार फैंस के फेवरेट 'चुमवीर' एक साथ नजर आए। हालांकि अब सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें करणवीर और चुम एक दूसरे के साथ काफी कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं। गौर से देखने पर यहां साफ-साफ लग रहा है कि चुम और करणवीर ने काफी पी ली है और वो एक दूसरे के साथ काफी मस्ती कर रहे हैं। पैपराजी को भी इस दौरान सभी ने अच्छे से सवालों के जवाब दिए। चुम और करणवीर के अलावा यहां दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर भी नजर आए।

शिल्पा-दिग्विजय भी दिखे एक साथ 

सबसे ज्यादा हैरान यहां अगर किसी बात ने किया तो वो ये कि दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर, जो घर में तो ज्यादा करीब एक दूसरे के नहीं थे वो भी इस पार्टी के दौरान एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आए। दिग्विजय और शिल्पा शिरोडकर एक दूसरे के साथ काफी कन्फर्टेबल लग रहे थे। सोशल मीडिया पर अब इन चारों का ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चारों नशे की हालत में लग रहे हैं और पैपराजी को जमकर पोज दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: 4 बार जीता ऑस्कर, बजट से 8 गुना ज्यादा कमाई; इस फिल्म ने बनाया था अनोखा रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---