Bigg Boss 18 Real Game Changer: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, शो का फिनाले 19 जनवरी को है, जहां हमें शो का विजेता मिल जाएगा। शो का विनर बनने के लिए यूं तो कई कटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है। लेकिन घर के अंदर आखिर कौन-कौन गेम वाकई में चेंज कर रहा है। ऐसे ही 5 नाम हैं जिनके फैसलों ने कहीं ना कहीं खेल बदलने का काम किया है।
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना को वीकेंड का वार हो या फैमिली वीक, उनकी कमजोर पड़ रही गेम को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई गई। उनकी वाइफ ने भी आकर उन्हें काफी सुझाव दिए थे, जिसमें अविनाश और ईशा की फेक दोस्ती का भी जिक्र किया गया था। अब विवियन ने पूरा गेम बदल दी है। विवियन ने जिस तरह अपना टिकट टू फिनाले चुम को दिया है, वो अब खेल में वापस आ गए हैं।
चुम दरांग
चुम दरांग ने पहले तो टिकट टू फिनाले टास्क को काफी अच्छी तरह से परफॉर्म किया, इसके बाद उन्होंने विवियन के फिनाले टिकट को एक्सेप्ट ना करके भी कई लोगों के दिलों को जीत लिया। चुम दरांग के इस फैसले के बाद उन्होंने गेम को चेंज कर दिया।
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा ने पूरे सीजन में कई बार ऐसे-ऐसे फैसले लिए हैं जिनकी वजह से पूरा का पूरा खेल ही बदल गया है। विवियन की वाइफ के आरोपों के बाद जिस तरह अविनाश ने विवियन को पूरी बात समझाई और पूरा खेल फिर से अपने पाले में कर लिया। वो घर के बड़े गेम चेंजर साबित हो गए।
करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा ने भी जिस तरीके से चुम दरांग को टिकट टू फिनाले टास्क तक पहुंचाया। जिस तरह से उन्होंने चुम को दावेदार बनाया टिकट टू फिनाले टास्क का, उन्होंने पूरी गेम फिर से बदल दी।