---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में कौन खुद को समझ रहा ‘कैप्टन’? इन 4 कंटेस्टेंट ने गरम किया घर का माहौल?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है शो का माहौल गरमाता जा रहा है। हाल ही में शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ है, जिसमें पांच लोगों का नाम सामने आया। देखने वाली बात होगी कि शो से कौन बाहर जाएगा? लेकिन इसके पहले फिर से घर का माहौल गरम हो गया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 11, 2024 09:03
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में ‘तांडव’ हो रहा है। एक तरफ ‘टाइम’ तो दूसरी ओर ‘घरवाले’… जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसके ट्विस्ट भी बढ़ते जा रहे हैं। कभी वायरल भाभी, तो कभी गुणरत्न, कभी चाहत पांडे तो कभी विवियन डिसेना की नोंक-झोक लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि अब शो का नया प्रोमो आया जिसमें हद ही हो गई और घर के ‘कैप्टन’ को लेकर कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए।

रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर

हाल ही में सामने आए बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि घर में रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच जबरदस्त बहस हो रही है। दोनों एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत दलाल, शिल्पा से कह रहे हैं कि अगर घर में क्लेश हो रहा है और कोई उन तीन लोगों को टारगेट करें, किसी भी चीज के लिए तो।

---विज्ञापन---

‘कैप्टन’ को लेकर बहस

इस पर शिल्पा जवाब देती हैं कि जब तक मेरे पर बात नहीं आती, तब तक मैं कोई जजमेंट पास नहीं करूंगी। इस पर रजत दलाल कहते हैं कि अबसे मेरा मानना है कि कोई किसी भी तरह से खुद को ‘कैप्टन’ ना समझे। रजत के दलाल से शिल्पा गुस्से से तिलमिला जाती हैं और कहती हैं कि आप मुझे मत बताओ कि कब रिएक्ट करना है और कब नहीं, तो रजत कहते हैं कि मैंने बस आपसे पूछा है कोई ऑर्डर नहीं दिया।

गुणरत्न ने किया हंगामा

इसके बाद रजत, शिल्पा को कुछ आपत्तिजनक कह देते हैं, जिसके लिए आप वीडियो देख सकते हैं। रजत और शिल्पा के बाद घर में गुणरत्न अपना अनशन कर देते हैं और नारे लगाते हैं कि बिग बॉस हेमा जी और बग्गा जी को रिहा करो। इसके बाद अरफीन खान और गुणरत्न में जबरदस्त बहस हो जाती है और दोनों आपस में बच्चों की तरह भिड़ जाते हैं।

कौन होगा शो से बाहर?

पहले रजत और शिल्पा और फिर अरफीन खान और गुणरत्न के झगड़े से घर का माहौल पूरा गरम हो जाता है। शो के इस प्रोमो पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस पर लिखा कि रजत की बातों में वजन होता है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि वकील साहब इस सीजन में कुछ तो बड़ा करके जाएंगे। तीसरे यूजर ने लिखा कि इस बार विवियन ही कुछ कर सकता है। शो में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क हुआ है और अब देखने वाली बात ये होगी कि वीकेंड पर शो से किसका पत्ता कटेगा?

यह भी पढ़ें- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video कैसा है? फिल्म को देख क्या बोले इंटरनेट यूजर्स?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 11, 2024 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें