TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Rajat Dalal की धमकी जेल न करवा दे, नेटिजेंस मुंबई पुलिस को टैग कर रहे पोस्ट

Rajat Dalal Threat Video: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अलग ही बवाल शुरू हो गया है। रजत दलाल ने वीडियो जारी करते हुए धमकी दी है।

Rajat Dalal. File Photo
Rajat Dalal Threat Video: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इस वक्त अपनी सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें उन्हें अनडिजर्विंग विनर बताया जा रहा है। उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अशिता धवन ने बिग बॉस 18 के सेकंड रनरअप रजत दलाल को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट के बाद रजत दलाल ने वीडियो मैसेज के जरिए धमकी दी जिसने अब तूल पकड़ लिया है। उनकी ये धमकी उन्हें फिर जेल की सैर करवा सकती है।

क्या है पूरा मामला?

करणवीर मेहरा की जीत से कुछ फैंस खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि रजत दलाल को विनर होना चाहिए था। करण की दोस्त अशिता धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने रजत के फैंस को ‘गुंडा’ करार दिया। कुछ देर बाद इस पोस्ट को करणवीर मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर री-पोस्ट कर दिया। मामला तब गरमा गया जब रजत दलाल ने एक वीडियो जारी करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से करणवीर मेहरा को धमकी दे डाली। यह भी पढ़ें: Rajat Dalal इस मामले में बन गए नंबर 1, करणवीर-विवियन सभी को छोड़ा पीछे

क्या कहा था रजत दलाल ने?

वीडियो मैसेज में रजत दलाल ने कहा, 'पहले लोग सोचते थे कि अगर आप रजत को पोक करोगे तो वह आपको दबदबे की भीख देगा लेकिन अब मैंने ऐसा करना बंद कर दिया है। बेहतरी इसी बात में रहेगी कि आप अपनी फैमिली पर ध्यान दो। अगर आपको कुछ कहना है तो मुझसे कहो। आप इसमें 'दलाल' का नाम शामिल मत करो। आप शरीफ पपलू-टपलू हो, आपको नहीं पता हिसाब-किताब क्या होता है... इन सब चीजों में मत पड़ो। इधर का कोई बुरा मान गया तो आपको दिक्कत हो सकती है।'

मुंबई पुलिस को कर रहे टैग

रजत दलाल का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए। लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'तू कभी नहीं सुधर सकता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसलिए तू ट्रॉफी के लायक नहीं है।' एक अन्य यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, '@mumbaipolice वह खुली धमकियां दे रहा है, कृपया उसे गिरफ्तार करें।'

आशिता धवन ने दिया रिएक्शन

उधर, अशिता धवन ने रजत दलाल का वीडियो देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने वीडियो मैसेज में कहा है कि उन्होंने रजत दलाल या उनके परिवार को कुछ नहीं कहा था। उन्होंने रजत दलाल के 'दलाल' शब्द यूज किया था। उन्होंने दलाल का मतलब मीडिएटर बताते हुए कहा कि वह रजत दलाल को नहीं बल्कि उनके फैंस से नाराज हैं जो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गंदी-गंदी बातें बोल रहे हैं। इस पूरे मामले पर करणवीर मेहरा का कोई रिएक्शन नहीं आया है।


Topics:

---विज्ञापन---