TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Rajat Dalal इस मामले में बन गए नंबर 1, करणवीर-विवियन सभी को छोड़ा पीछे

Rajat Dalal Broken Record: रजत दलाल ने बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद इंस्टाग्राम पर पहला लाइव वीडियो किया। इस दौरान उन्होंने इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ दिया और खुद पहले नंबर पर आ गए।

Rajat Dalal Broken Record: बिग बॉस 18 का खुमार फैंस के सिर से अभी उतर नहीं रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स भी अपने फैंस को सरप्राइज देने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस से बाहर आने के बाद विवियन डीसेना ने फैंस के साथ लाइव सेशन रखा। शो के विनर करणवीर मेहरा भी चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी के साथ लाइव करते नजर आए। आपको बता दें कि रजत दलाल ने लाइव के मामले में सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने पहला लाइव वीडियो किया जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा व्यूवर्स मिले जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए।

रजत दलाल ने तोड़ा रिकॉर्ड

बिग बॉस 18 के फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें शो के उन कंटेस्टेंट्स के नाम दिए गए हैं, जिन्होंने शो से बाहर आने के बाद इंस्टाग्राम पर पहला लाइव वीडियो किया। इस ट्वीट में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, ईशा सिंह, चाहत पांडे और कशिश कपूर का नाम दिया गया है। ट्वीट के मुताबिक, लाइव वीडियो के दौरान सबसे ज्यादा व्यूज रजत दलाल को मिले हैं। उन्हें 343,000 व्यूज मिले हैं और उन्होंने इस मामले में करणवीर और विवियन को भी पीछे छोड़ दिया है। जाहिर है कि रजत दलाल बिग बॉस 18 के टॉप 3 में से एक थे। हालांकि वह शो जीतने से चूक गए। यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra काे किस बात का पछतावा? ट्रॉफी जीतने के बाद Vivian से कनेक्शन

विवियन डीसेना आए दूसरे नंबर पर

विवियन डीसेना को लाइव वीडियो में 90,000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जबकि करणवीर मेहरा को चुम और दिग्विजय राठी के साथ पहला लाइव वीडियो करने पर 70,000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। दिग्विजय राठी को 62,000, ईशा सिंह को 42,000 और चाहत पांडे को 12,000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। सबसे कम व्यूज कशिश कपूर को मिले हैं। उनके व्यूज 8,000 से ज्यादा हैं।

रजत की हार से फैंस भी नाराज

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 अब खत्म हो चुका है। शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती है, जबकि विवियन डीसेना पहले रनर अप रहे। रजत दलाल को पूरी एल्विश आर्मी सपोर्ट कर रही थी लेकिन उन्हें टॉप 3 में आकर बाहर होना पड़ा। उनकी हार से उनके फैंस भी काफी दुखी नजर आए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---