Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले से बस एक दिन दूर है। जी हां, कल यानी 19 जनवरी को सलमान खान के शो बिग बॉस को उसके 18वें सीजन का विनर भी मिल जाएगा। फिनाले से पहले हर कोई अपने-अपने चाहने वाले के लिए वोट कर रहा है और उसको जीतते हुए देखना चाहते हैं। इस बीच अब ORMAX की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट आ गई है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन किस नंबर पर हैं?
ORMAX की लिस्ट आई सामने
दरअसल, बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले ORMAX ने अपनी लास्ट लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को देखने के बाद विवियन डीसेना के फैंस को झटका लग सकता है क्योंकि वो पहले नंबर पर नहीं हैं। जी हां, शो के आखिरी चरण में ORMAX की रिपोर्ट में विवियन पहले नंबर पर नहीं हैं। हालांकि, वो टॉप टू में जरूर हैं। ORMAX की आखिरी लिस्ट की मानें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल अभी भी मौजूद हैं।
पहले नंबर पर कौन?
जी हां, ORMAX की लिस्ट के अनुसार पहले नंबर पर रजत दलाल, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना, तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा, चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा और पांचवें नंबर पर ईशा सिंह हैं। इस लिस्ट के सामने आने के बाद विवियन के फैंस मायूस जरूर हुए हैं, लेकिन अभी भी उन्हें उम्मीद है कि विवियन ही शो के विनर होंगे। हालांकि, बिग बॉस के 18वें सीजन का विनर कौन होगा? ये तो अब शो के फिनाले में ही पता लगेगा।
शो में हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट
इस लिस्ट के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने चाहने वाले को सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि इस वक्त शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट मौजूद हैं, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह मौजूद हैं। अब इन छह में से कौन टॉप पांच में जाएगा ये भी देखने वाली बात होगी।