---विज्ञापन---

Avinash Mishra और Eisha Singh के बीच क्या रिश्ता? Nyra Banerjee ने बताया सच

Nyra Banerjee on Avinash Mishra & Eisha Singh Love Angle: 'बिग बॉस 18' के घर से बाहर आते ही नायरा ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर के रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 29, 2024 07:55
Share :
नायरा बनर्जी
नायरा बनर्जी

Nyra Banerjee on Avinash Mishra & Eisha Singh Love Angle: ‘बिग बॉस 18’ दर्शकों के बीच इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में शो में तीसरा एविक्शन देखने को मिला, इस बार शो से एविक्ट होने वालीं कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी रहीं। नायरा ने शो से बाहर आते ही अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। नायरा ने इस दौरान अविनाश और ईशा सिंह के बीच के रिश्ते पर भी बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान नायरा ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।

जर्नी को लेकर क्या बोलीं नायरा बनर्जी

‘बिग बॉस 18’ में नायरा ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो शुरुआत में थोड़ी शांत थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने गेम को मजबूत किया। उन्होंने बताया कि वो चाहती थीं कि उनके साथी कंटेस्टेंट उनसे सम्मान से बात करें। उनका मानना है कि अगर आप किसी को काम की बात बताते हैं, तो उन्हें उसे गंभीरता से लेना चाहिए। नायरा ने ये भी कहा कि उन्हें ये समझने में कुछ समय लगा कि बिग बॉस का खेल कैसे खेला जाता है।

---विज्ञापन---

ईशा और अविनाश के रिश्ते पर नायरा का बयान

नायरा ने शो से बाहर आकर ईशा और अविनाश के बीच के रिश्ते को लेकर अपना ऑपिनियन रखा। उन्होंने कहा कि ईशा का अविनाश के लिए पोजेसिव होना चिंता की बात थी। नायरा के मुताबिक ईशा की दोस्ती अविनाश के साथ बहुत गहरी हो गई थी और इससे ईशा की भावनाओं पर भी असर पड़ रहा था। उन्होंने ये भी कहा कि जब आपकी दोस्ती होती है, तो उसमें विश्वास होना जरूरी है। अगर ईशा को अविनाश के मेरे आसपास होने में जलन महसूस होती थी, तो ये एक सीरियस बात है।

नायरा ने इस दौरान कहा कि उन्हें घर के अंदर अपने खेल को सही तरीके से खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने साफ किया कि जब उन्होंने अपने गेम की रफ्तार बढ़ाई, तभी उनका एविक्शन हो गया। नायरा का मानना है कि अगर उन्हें शुरू से ही गेम समझ में आ जाता, तो वो इतने जल्दी घर से बाहर नहीं आतीं।

नायरा ने किसे बताया घर का विलेन?

‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर आते ही नायरा बनर्जी काफी दुखी नजर आईं। इस दौरान नायरा ने कहा कि वो कुछ समय और घर से अंदर रह सकती थीं। नायरा बनर्जी ने कहा कि अविनाश मिश्रा को बेवजह विलेन के तौर पर दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें अविनाश को बाहर से जानने का मौका मिला है और वो बहुत ईमानदार इंसान हैं। नायरा ने कहा, ‘कभी-कभी उसके रिएक्शन्स को समझना मुश्किल होता था, लेकिन जब मैंने उससे बात की, तो उसने बताया कि लोग उसे काफी परेशान करते हैं। लोग उसे तंग करने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण वो ऐसे रिएक्शन्स देता है। करणवीर उसे बिना वजह के छेड़ता रहता है। मुझे समझ नहीं आता कि अगर आप उसे ‘पापा-पापा’ कहकर गुस्सा दिलाना चाहते हैं, तो उसे डिसीपलीन में भी रखने की कोशिश कर लेता।”

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 29, 2024 07:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें