---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 New Time God: ‘खैरात’ में टाइमगॉड बना अविनाश, मेकर्स ने पलटा गेम

Bigg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड बनने के लिए घरवाले आपस में भिड़ जाते हैं। हालिया टास्क को विवियन के लाडले ने जीता और घर का नया टाइम गॉड बना।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 11, 2024 07:48
Share :

Bigg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी मसाला देने का काम कर रहा है। घरवाले आपस में भिड़ने और ट्रॉफी जीतने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं। इस बीच घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ जिसके लिए फिर घरवालों के बीच में खूब हंगामा हुआ। पहले खबर आई थीं कि रजत दलाल तीसरी बार घर के टाइम गॉड बन गए लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं, उसके हिसाब से रजत नहीं बल्कि विवियन डीसेना का लाडला बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड बन गया है। यह कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा हैं। जिन्होंने टाइम गॉड का टास्क जीत लिया है। हालांकि उन्हें रजत दलाल ने इस टास्क को जिताया है, जिसके बाद से दर्शकों का कहना है कि अविनाश मिश्रा खैरात में टाइम गॉड बने हैं।

अविनाश मिश्रा बने टाइम गॉड

बिग बॉस 18 के अपडेट्स देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस अपडेट’ के मुताबिक, अविनाश मिश्रा घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में रजत दलाल को टाइम गॉड बनाया गया था लेकिन अभी जो खबरें आ रही हैं, उनमें बताया जा रहा है कि टाइम गॉड बनने के लिए जो टास्क दिया गया था उसे अविनाश ने जीता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की गेम में दिखेंगे 5 बदलाव, अविनाश के धोखे से सबक लेगा ‘लाडला’

क्या था टाइम गॉड का टास्क

फैन पेज के मुताबिक, टाइम गॉड बनने के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया था जिसमें चारों दावेदार चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को गार्डन एरिया में बनाए गए एक गोले के अंदर बॉउल में पानी भरकर चलना था। जिसकी बाउल का पानी रेड मार्क पर छलका उसे इस टास्क से बाहर किया जाना था।

सबसे पहले कौन आउट

टाइम गॉड टास्क के पहले राउंड में कशिश कपूर संचालक रहीं जिसमें श्रुतिका टास्क से बाहर हो गईं। दूसरे राउंड में खुद श्रुतिका संचालक बनीं और उन्होंने रजत दलाल टास्क से बाहर हो गए। तीसरे राउंड में रजत संचालक बने और चुम दरांग को टास्क से बाहर कर दिया। इस तरह से अविनाश मिश्रा टास्क जीत गए और नए टाइम गॉड बन गए।

करणवीर मेहरा फिर चूके

बता दें कि इससे पहले घर का टाइम गॉड रजत दलाल बने थे। वह पहले भी टाइम गॉ बन चुके थे। उनकी तरह ही विवियन डीसेना भी दो बार टाइम गॉड रह चुके हैं, जबकि दिग्विजय राठी और ईशा सिंह सिर्फ एक बार टाइम गॉड बने हैं। वहीं करणवीर मेहरा एक बार फिर टाइम गॉड बनने से चूक गए।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 11, 2024 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें