Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Nominations: इन 8 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, कौन होगा बेघर?

Bigg Boss 18 Nominations: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते कौन-कौन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है, चलिए आपको बताते हैं।

Bigg Boss 18 Nominations
Bigg Boss 18 Nominations: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो चुकी है। इस हफ्ते कुल 8 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे अब शो में कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन से 8 सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

इन 8 सदस्यों पर गिरी नॉमिनेशन की गाज

इस हफ्ते जिन कंटेस्टेट्स की शो में आगे की किस्मत ऑडियंस के हाथों में होगी यानी जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है, वो हैं- रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, दिग्विजय राठी। इस हफ्ते घर से बेघर होने का इन कंटेस्टेंट्स पर खतरा मंडरा रहा है।

अविनाश को लड़कियों ने किया इंप्रेस

इस हफ्ते घर के टाइम गॉड होने के नाते अविनाश मिश्रा को लेकर एक दिलचस्प टास्क कराया गया। घर में मौजूद लड़कियों को अविनाश के पास भेजा गया, जिन्हें इंप्रेस करके लड़कियों को नॉमिनेशन के पावर्स मिलने थे। अब चुम दरांग ने भी अविनाश को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने रजत दलाल को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। अंत में पावर अविनाश के हाथ में थी कि उन्हें किस लड़की को नॉमिनेट करने का अधिकार देना है और किस लड़की को नहीं देना है। अब अविनाश ने आखिर किसे-किसे पावर दी, वो तो एपिसोड में ही पता चल पाएगा। लेकिन 8 सदस्यों पर इस बार एविक्ट होने का खतरा जरूर बना रहेगा। यह भी पढ़ें: आखिरकार जिंदगी की जंग हारे Zakir Hussain, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस


Topics:

---विज्ञापन---