Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में नई टाइम गॉड बनीं श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने जब अपने गेम की शुरुआत की तो उन्होंने अपनी बातों से लोगों को काफी एंटरटेन किया। उन्हें लेकर कहा जाने लगा की वो इस घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर होने वाली हैं। कभी अपनी बातों से ऑडियंस को एंटरटेन किया तो अपनी क्यूट सी लेंग्वेज से। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ा उनके समीकरण भी बदलने लगे।
वक्त के साथ वो बदलती ही चली गईं और एक एंटरटेनर बन गई मास्टरमाइंड। वहीं उनकी किस्मत भी कुछ ऐसी रही की जिसके साथ भी दोस्ताना निभाया वो ही घर से बेघर हो गया। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि कई सारे नाम हैं। चलिए जान लेते हैं उनके बारे में...
हेमा शर्मा
श्रुतिका के हाथों में फाइनली टाइम गॉड की पावर आ गई है। वहीं श्रुतिका का साथ हर किसी को रास नहीं आया। उन्होंने जिसके साथ भी दोस्ती की वो ही घर से बेघर हो गया। आप हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी को ही ले लीजिए जिनके साथ श्रुतिका की दोस्ती बहुत अच्छी थी, लेकिन ऐसी नजर लगी की वो शो की शुरुआत में ही घर से बाहर हो गईं।
शहजादा धामी
श्रुतिका अर्जुन किस्मत की धनी नहीं रहीं। उन्होंने घर में सभी को एंटरटेन किया लेकिन इसी के साथ जिसके साथ दोस्ती निभाई वो ही घर से बाहर हो गया। इस लिस्ट में शहजादा धामी का भी नाम है। आपने अगर शो शुरुआत से देखा है तो पता ही होगा कि श्रुतिका और शहजादा धामी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 नॉमिनेटेड कंटस्टेंट की लिस्ट में बड़े बदलाव, जानें कौन से नए नाम, कौन सेव
नायरा बनर्जी
नायरा बनर्जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। श्रुतिका और नायरा के बीच गहरी दोस्ती थी। अक्सर दोनों साथ में ही रहते थे, लेकिन एक्ट्रेस का सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया कि उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि वो इतनी जल्दी घर से बाहर हो जाएंगी। कहीं न कहीं कहा जा सकता है कि श्रुतिका का साथ नायरा को रास नहीं आया।
तजिंदर बग्गा
जिसके कंधे पर सिर रखकर श्रुतिका रोती रहती थी और अपने दिल की बात कहती थीं वो थे तजिंदर बग्गा। बीते वीकेंड का वार में उनका भी सफर खत्म हो गया है। श्रुतिका की दोस्ती बग्गा को भी ले डूबी और विनर की रेस में आगे जाने वाले तजिंदर भी घर से बाहर हो गए।