TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: बाहर आते ही Kashish की मां के 3 बड़े खुलासे, बायस्ड फैसलों की खोली पोल!

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Exposed: बिग बॉस 18 के घर से कशिश कपूर की मां ने बाहर आते ही अविनाश मिश्रा पर जमकर हमला बोल दिया है।

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Exposed
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Exposed: बिग बॉस 18 में फैमिली वीक चल रहा है और इसी कड़ी में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, कशिश कपूर की मां के अलावा बाकी कंटेस्टेंट्स के परिजन भी घर से अंदर गए। इस दौरान चाहत पांडे की मां और कशिश की मां ने अविनाश से तीखे सवाल किए। अब घर से बाहर आने के बाद कशिश कपूर की मां ने मेकर्स पर भी हमला बोला है। कलर्स के बायस्ड फैसलों की कशिश की मां ने पोल खोली है। चलिए आपको बताते हैं कशिश के वो 5 बड़े खुलासे जो उन्होंने अब इंटरव्यू में किए हैं।

कशिश को बनाया विलेन

कशिश कपूर की मां का कहना है कि उनकी बेटी कशिश को जबरदस्ती का टारगेट किया, जहां एक तरफ कशिश को वीकेंड का वार पर काफी ज्यादा सुनाया गया और इसे लगातार बैश किया गया वो काफी ज्यादा गलत था। हमें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा है। अगर कशिश को बहुत गलत-गलत सुनाया गया तो अविनाश ने जो चाहत के बारे में बोला कि ये शर्टलेस देखना चाहती है तो फिर अविनाश से उसे लेकर भी सवाल करना चाहिए।

कशिश को किया गया टारगेट

कशिश की मां ने कहा कि अविनाश को हीरो बनाने के लिए जबरदस्ती का इस बात को मुद्दा बनाया गया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ हेल्दी फ्लर्ट था जो कि कशिश ने कबूला भी। उसने बार-बार कहा कि वो हेल्दी फ्लर्ट कर रही थी। लेकिन सामने से अविनाश ने भी उसे एन्जॉय किया फिर बाद में अविनाश ने एक जबरदस्ती का एंगल शब्द पकड़ लिया और कशिश पर सभी लोग चढ़ गए।

अविनाश को बनाया गया हीरो

कशिश कपूर की मां ने इंटरव्यू में अविनाश की तरफ मेकर्स की बायस्नेस का भी इशारा किया है। उन्होंने कहा कि जब ये मुद्दा खत्म हो गया था तो 10 दिन बाद इसे मुद्दा बनाकर वीकेंड का वार पर कशिश को निशाना बनाया गया। अगर अविनाश चाहता तो ये बात उसी दिन एक ही लाइन में खत्म हो जाती लेकिन उसने इसे मुद्दा बनाकर खुद को हीरो दिखाने के लिए पब्लिक सिंपैथी के लिए यूज किया। यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan ने बताई अपनी ख्वाहिश, साल 2025 में एक्ट्रेस की विश होगी पूरी?


Topics:

---विज्ञापन---