TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: फैमिली वीक के तुरंत बाद शॉकिंग एविक्शन, फिनाले से पहले किसका टूटा सपना?

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में फैमिली वीक के बाद शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला है। जिस सदस्य का विनर बनने का सपना टूटा है, उसका नाम सुनकर आपको भी शॉक्ड लग सकता है।

Bigg Boss 18 Elimination. File Photo
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 इन दिनों हर किसी का ध्यान खींच रहा है। शो में पिछले तीन दिन फैमिली वीक देखने को मिला। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने आए। इसके तुरंत बाद घरवालों को एलिमिनेशन का बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं। फिनाले के इतने करीब आने के बाद एक सदस्य का विनर बनने का सपना टूट गया है। फिनाले से पहले जो सदस्य बेघर हुआ है आइए जानते हैं उसका नाम...

इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

बता दें कि बिग बॉस 18 के 13वें हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे। इनमें ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल था। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में जिसके एलिमिनेट होने के हाई चांस माने जा रहे थे, वह ईशा सिंह थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें: Chum Darang की मां ने रजत को क्यों दिया 'पनौती' का टैग? बोलीं- मेरी बेटी से दूर रहो

फिनाले से पहले कौन हुआ बेघर?

बिग बॉस 18 फैन पेज 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, इस हफ्ते वीकेंड का वार में जिस सदस्य का एलिमिनेशन हुआ है, वह कशिश कपूर हैं। कशिश के एविक्शन की खबर से फैंस भी काफी शॉक्ड हो सकते हैं क्योंकि यही माना जा रहा था कि इस हफ्ते ईशा सिंह एलिमिनेट होंगी।

ईशा के बेघर होने की फैंस को थी उम्मीद

जाहिर है कि गेम के हिसाब से पिछले कुछ हफ्तों से कशिश कपूर का योगदान घर में ईशा सिंह के मुकाबले ज्यादा रहा है। उनकी गेम काफी स्ट्रॉन्ग भी रही है। पिछला पूरा हफ्ता उनके और अविनाश के एंगल वाले मुद्दे को लेकर छाया रहा। कशिश कपूर का एलिमिनेशन फैंस के लिए भी काफी शॉकिंग हो सकता है।

कशिश ने बताई शो की बायस्ड रियलिटी

बता दें कि लेटेस्ट फैमिली वीक में जब कशिश कपूर अपनी मां के साथ बातचीत कर रही थीं, उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह जानती हैं कि उनका टॉप 5 में आना कंफर्म नहीं है। कशिश ने इस दौरान बिग बॉस की बायस्ड रियलिटी पर भी सवाल उठाए। वहीं फैंस भी कशिश का काफी सपोर्ट कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---