---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: करणवीर के लिए ‘पनौती’ बनी ये कंटेस्टेंट, एक सेकेंड में छिन गई हाथ आई पावर?

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में घरवालों के बीच टाइम गॉड बनने को लेकर टास्क हुआ जिसमें करणवीर घर के नए टाइम गॉड बन गए। हालांकि एक गलती की वजह से उनके हाथ आई पावर छिन गई।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 7, 2024 11:46
Share :
Bigg Boss 18 Update
Bigg Boss 18 Update.

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस के अब तक 17 सीजन आ चुके हैं और पिछले सीजन को छोड़कर हर सीजन में एक कैप्टन को देखा गया था। हालांकि Bigg Boss 18 में टाइम गॉड का कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है और यह पावर अभी तक अरफीन खान और विवियन डीसेना को मिल चुकी है। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा और उन्हें टाइम गॉड बनने के लिए एक टास्क दिया। एक तरफ विवियन डीसेना की टीम ‘ए’ और दूसरी तरफ करणवीर मेहरा की टीम ‘बी’ ने टास्क जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। दिलचस्प बात यह है कि टाइम गॉड बनने वाला टास्क टीम ‘बी’ ने जीत लिया और करणवीर टाइम गॉड भी बन गए लेकिन सारा खान की वजह से जीती हुई बाजी उनके हाथ से फिसल गई। यह कैसे और क्यों हुआ आइए जानते हैं।

करणवीर जीते टाइम गॉड का टास्क

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में आप देख सकेंगे कि टीम ‘बी’ में करणवीर मेहरा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी थे जबकि संचालक की भूमिका कशिश कपूर ने निभाई।

---विज्ञापन---

टास्क पूरा होने के बाद कशिश अलाउंस करती हैं कि करणवीर की टीम ‘बी’ ने टास्क जीत लिया है। इसके बाद बिग बॉस टीम ‘बी’ को अधिकार देते हैं कि वो मिलकर किसी एक को टाइम गॉड चुनें। लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, करणवीर को टाइम गॉड बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में पार हो रही हदें, युवाओं को क्या मैसेज देना चाहते हैं मेकर्स?

सारा की वजह से हाथ से छिनी पावर

बिग बॉस के अपडेट देने वाले फैन पेज के मुताबिक, करणवीर टाइम गॉड की छड़ी को पकड़कर सारा से बात कर रहे होते हैं, तभी सारा गुस्से में उस छड़ी को तोड़ देती हैं। बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर बिग बॉस भी भड़क जाते हैं और उन्हें वायलेंट बिहेवियर की वजह से घर से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।

यही नहीं बिग बॉस करणवीर मेहरा से टाइम गॉड की पावर भी छीन लेते हैं और विवियन डीसेना को दोबारा टाइम गॉड बना देते हैं। इस तरह से हारी हुई बाजी को विवियन की टीम जीत जाती है और सारा, अपनी हरकतों की वजह से करणवीर के लिए पनौती साबित हो जाती हैं।

दिग्विजय और कशिश में दोबारा दोस्ती?

खैर बिग बॉस 18 से सारा खान का सफर खत्म हो जाएगा या नहीं इस पर मेकर्स की तरफ से फिलहाल अपडेट नहीं आया है। इसके अलावा आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि क्या वाकई करणवीर से टाइम गॉड की पावर छिन जाएगी या उन्हें फिर एक मौका मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर इन लड़ाई और झगड़े के बीच में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर को एक-दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया है। यह देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच की जंग बिग बॉस के घर में आकर दोस्ती में बदल जाएगी। फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 07, 2024 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें