TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

‘गार्डन एरिया से लेकर बिग बॉस की जेल तक…’, Salman Khan के शो की तस्वीरें लीक

Bigg Boss 18 House Photos Leak: बिग बॉस 18 के घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में शो के घर की किचन, लीविंग रूम, जेल, दरवाजे और भी कई चीजें नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि शो के घर से कौन-कौन-सी फोटोज वायरल हो रही हैं।

Bigg Boss 18 House Photos Leak
Bigg Boss 18 House Photos Leak: सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आने वाले पहले दो कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि शो के घर की फोटोज भी अब इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के घर की कई फोटोज को लेकर बातें हो रही हैं। आइए जानते हैं कि शो से कौन-सी, कौन-सी फोटोज आई हैं?

इंटरनेट पर वायरल हुई फोटोज

दरअसल, बिग बॉस को लेकर अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट 'बिग बॉस तक' ने बिग बॉस 18 के घर की कई फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बिग बॉस तक ने शो के लीविंग रूम और किचन की फोटो शेयर की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लीविंग रूम और किचन पूरा गोल्डन कलर का है। साथ ही लीविंग रूम में बड़ा-सा सोफा भी नजर आ रहा है।

बेहद अलग है इस बार की थीम

इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 18 के गार्डन एरिया की फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा-सा घोड़ा है और उसमें आराम करने की एक जगह बनाई गई है। शो के घर के एंट्री गेट किसी किले के बड़े दरवाजे जैसे हैं। साथ ही स्विमिंग पूल के पास भी कैसल टाइप डिजाइन है। इसके अलावा शो की जेल की फोटो भी सामने आई है, जो पूरी गोल्डन कलर पर बेस्ड है और एक गुफा की तरह नजर आ रही है।

यूजर्स को आई खूब पसंद

सोशल मीडिया पर सामने आई इन फोटोज को देखकर लोगों में शो के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। यूजर्स ने इन तस्वीरों पर भर-भरकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि इस बार तो पूरा ही थीम अलग है, इसके अंदर के वीडियो कब आएंगे। दूसरे यूजर ने लिखा कि देखने में बहुत मस्त लग रहा है।

क्या और होगा खास?

तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट किया कि इस बार की थीम अलग लग रही है। एक और यूजर ने लिखा कि ये सच में बहुत अच्छा लग रहा है। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स भी सामने आई फोटोज की तारीफ कर रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही फोटोज में शो के घर के अंदर की तमाम यूनिक चीजें नजर आ रही है, जो लोगों को ध्यान खींच रही है। देखने वाली बात होगी कि इस बार और क्या खास होने वाला है? यह भी पढ़ें- Govinda को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, कितने बजे डिस्चार्ज होंगे ‘चीची’?


Topics:

---विज्ञापन---