TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

फिनाले से पहले Bigg Boss 18 में बदले 5 रिश्ते, कहीं दोस्ती में दरार तो कहीं दुश्मन आए साथ!

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रॉफी जीतने की रेस भी तेज हो गई है। इसी बीच फैमिली वीक के बाद घर में कई रिश्तों में बदलाव आ गए हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब बस 2 हफ्ते ही दूर है। शो का विजेता आखिर कौन होगा, हर कोई अपना-अपना फेवरेट बता रहा है। लास्ट वीक फैमिली घर के अंदर पहुंची जहां कंटेस्टेंट्स काफी भावुक नजर आए। हालांकि इस दौरान कई कंटेस्टेट्स को रिएलिटी चेक भी मिला और रिश्तों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस 18 के उन 5 रिश्तों के बारे में, जिनमें अब बदलाव देखा जा सकता है।

विवियन-अविनाश

फैमिली वीक में जिस तरह विवियन की वाइफ नूरन अली ने आकर अविनाश मिश्रा से कुछ तीखे सवाल पूछे हैं, उसके बाद अविनाश कटघरे में आ खडे़ हुए हैं। अब विवियन भी लगातार अविनाश से सवाल कर रहे हैं कि उनकी दोस्ती में नॉमिनेशन आखिर कैसे आ गए हैं। क्यों अविनाश ने दोस्त होकर विवियन को नॉमिनेट किया और क्यों करणवीर को विनर का टैग दिया। एक दूसरे के दोस्त अब ऐसा लग रहा है जैसे एक दूसरे के दुश्मन बनने वाले हैं।

अविनाश-करणवीर

अविनाश मिश्रा और करणवीर शुरुआत से ही एक दूसरे के खिलाफ रहे हैं। कभी एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद ना करने वाले अविनाश और करणवीर अब एक दूसरे के साथ मिलकर डांस करते हैं। अविनाश करणवीर की तारीफ करते हैं तो करणवीर भी कशिश के मामले में अविनाश की साइड लेते हैं। साफ है दोनों के बीच धीरे-धीरे ही सही लेकिन एक दोस्ती का रिश्ता बन रहा है।

ईशा-विवियन 

ईशा सिंह और विवियन डीसेना भी शुरुआत से अच्छे दोस्त रहे हैं लेकिन फैमिली वीक के बाद अब इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग में भी पहले से बदलाव देखने को मिल सकता है। नूरन ने ईशा और अविनाश, दोनों से ही विवियन को दूर रहने के लिए कहा है।

करणवीर-श्रुतिका 

इन दोनों के बीच रिश्ता कई बार बदलता हुआ दिखा है। कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी, कभी श्रुतिका ने करणवीर पर निशाना साधा है तो कभी करणवीर ने अपनी दोस्ती श्रुतिका से तोड़ी है। लेकिन अब दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

शिल्पा-श्रुतिका

शिल्पा और श्रुतिका के बीच भी रिश्ता बनता बिगड़ता रहा है। शिल्पा और श्रुतिका में काफी लड़ाई हुई है लेकिन अब दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। यह भी पढ़ें: 160 करोड़ की फिल्म ने मुश्किल से जोड़े 40 करोड़, नए साल की पहली डिजास्टर मूवी!


Topics:

---विज्ञापन---