TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की चमचमाती ट्रॉफी रिवील, Salman Khan के ताजा प्रोमो में दिखी झलक

Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। जी हां, मेकर्स ने शो की ट्रॉफी को रिवील कर दिया है। आइए देखते हैं कि इस बार के सीजन की ट्रॉफी कैसी है?

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 में इस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब शो अपने फिनाले के करीब है, ऐसे में जाहिर है कि शो में अब कुछ ना कुछ तो धमाकेदार देखने को मिलेगा ही। हालांकि, लोगों को शो के इस सीजन ट्रॉफी का भी बेसब्री से इंतजार है, तो अब ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मेकर्स ने शो की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक रिवील कर दी है। जी हां, मेकर्स ने शो की ट्रॉफी को रिवील कर दिया है। आइए देखते हैं कि इस बार के सीजन की ट्रॉफी कैसी है?

मेकर्स ने जारी किया प्रोमो

हाल ही में कलर्स ने शो का नया और लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है। शो के प्रोमो में मेकर्स ने इस बार के सीजन की ट्रॉफी रिवील की है। प्रोमो वीडियो के शुरू में सलमान खान नजर आ रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि नए साल का स्वागत साल के सबसे बड़े फिनाले के साथ। सलमान ने आगे कहा कि 19 जनवरी की रात बिग बॉस ग्रैंड फिनाले होने वाला है बहुत ही खास। इसके साथ ही प्रोमो में ग्रैंड फिनाले का टाइम भी बताया गया है।

19 जनवरी को होगा फिनाले

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 की रात को 9:30 बजे से होगा। प्रोमो वीडियो के बीच में शो की ट्रॉफी की झलक दिखाई गई है, जो बीबी को रिप्रेंजट कर रही है। शो की ट्रॉफी लोगों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस बार की ट्रॉफी तो कमाल की है। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत बढ़िया। तीसरे ने कहा वाह क्या बात है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने अपने चाहने वालों का नाम भी कमेंट सेक्शन में लिखा है।

शो में सात लोग

गौरतलब है कि हाल ही में शो से चाहत पांडे बाहर हुई हैं और इस वक्त शो के घर में सात लोग मौजूद हैं, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, चुम दरांग और करणवीर मेहरा हैं। इन सातों में विनर के लिए कांटे की टक्कर है। हालांकि, देखने वाली बात तो ये भी होगी कि इन सातों में से कौन टॉप पांच में जाएगा और कौन टॉप पांच में जाने से पहले ही बेघर हो जाएगा। यह भी पढ़ें- 1 कत्ल और 15 कातिल…. 2 घंटे की ये कहानी देगी 440 वोल्ट का झटका, समझने के लिए लगाना होगा दिमाग


Topics:

---विज्ञापन---