---विज्ञापन---

इस दिन होगा Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले? हो जाइए तैयार…. अब शो को मिल जाएगा विनर

Bigg Boss 18 Grand FINALE: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के फिनाले को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि कब शो को उसके 18वें सीजन का विनर मिलेगा? तो अब ज्यादा इंतजार नहीं करना है... आइए जानते हैं कि कब होगा बिग बॉस 18 का फिनाले?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 14, 2024 18:19
Share :
Bigg Boss 18 Grand finale
Bigg Boss 18 Grand finale

Bigg Boss 18 Grand FINALE: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। शो में हो रहे टास्क दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और घरवाले भी गेम को जीतने के लिए पूरे दिमाग से खेल रहे हैं। शो के फैंस को ग्रैंड फिनाले का भी बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट आ गई है। जी हां, शो को उसके 18वें सीजन का विनर जल्द ही मिल जाएगा। आइए जानते हैं कि कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?

कब होगा Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो इसको लेकर बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें शो के फिनाले की डेट की अनाउंसमेंट की गई है। सामने आई लेटेस्ट पोस्ट की मानें तो इसमें लिखा है कि डेट को मार्क कर लीजिए, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को है। जैसे ही पोस्ट आया, तो वायरल हो गया और खबर लिखे जाने तक इसे 74.8K लोगों ने देखा है।

---विज्ञापन---
Bigg Boss 18 Grand finale

Bigg Boss 18 Grand finale

मेकर्स ने नहीं दिया अपडेट

हालांकि, ये ऑफिशियल नहीं है और मेकर्स ने भी शो के ग्रैंड फिनाले पर कोई अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 को ही होगा या नहीं। अभी मेकर्स की तरफ इस पर ऑफिशियल जानकारी आना बाकी है। वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है और अपना-अपना रिएक्शन दिया है।

कौन होगा शो का विनर?

गौरतलब है कि बिग बॉस के अब तक 17 सीजन हो चुके हैं और इस बार शो का 18वां सीजन ऑन एयर हो रहा है। इस बार शो कौन जीतेगा इसको लेकर फैंस में बेहद एक्साइटमेंड है। हालांकि शो के प्रीमियर के दिन शो में विनर के नाम की अनाउंसमेंट की गई थी। वहीं, अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस के 18वें सीजन की ट्रॉफी किसके साथ जाएगी।

यह भी पढ़ें- सुपरहिट होने के लिए Shahrukh Khan के रास्ते पर Aryan, ‘ओम शांति ओम’ से क्या लिंक?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 14, 2024 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें