Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल और सलमान खान को शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चा में है। अब शो अपने फिनाले के करीब है, तो जाहिर है कि इसको लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस बीच आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिग बॉस की ट्रॉफी अब तक किसने-किसने अपने नाम की है? आइए जानते हैं इनके बारे में...
बिग बॉस 18 भी अब अपने विनर से दूर नहीं है। जी हां, जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है, ऐसे में शो के 18वें सीजन को भी इसका विनर जल्दी ही मिल जाएगा। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी शो के फिनाले की रेस में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच में कांटे की टक्कर है। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो कौन जीतता है?
19 जनवरी 2025 को होगा फिनाले
बिग बॉस 18 के फिनाले की बात करें तो इस बार सलमान खान के शो का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। ऐसे में शो के फिनाले में अब बस दो दिन का समय बचा है और दो दिन बाद सलमान खान के शो को उसके 18वें सीजन का विनर भी मिल जाएगा।
बिग बॉस 18 में आए 18 कंटेस्टेंट
इसके अलावा अगर सलमान खान के शो की बात करें तो इस बार बिग बॉस में 18 कंटेस्टेंट आए थे। इसके बाद शो में पांच वाइल्ड कॉर्ड एंट्री हुई। इसके साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि ‘सिकंदर’ की टीम ‘बिग बॉस’ सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में फिल्म का प्रमोशन करने आएगी। हालांकि इसको लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है, लेकिन सुनने में यही आ रहा है।