TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 फेम Shrutika Arjun को क्या हुआ? अस्पताल से सामने आया वीडियो

Shrutika Arjun Hospitalised: 'बिग बॉस 18' फेम श्रुतिका अर्जुन का अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरान और परेशान हो गए हैं. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या है?

Shrutika Arjun. image credit- instagram

Shrutika Arjun Hospitalised: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. अब 'बिग बॉस 18' फेम श्रुतिका अर्जुन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. श्रुतिका अर्जुन का अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरान और परेशान हो गए हैं. इस वीडियो को खुद श्रुतिका अर्जुन ने शेयर किया है.

श्रुतिका अर्जुन ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, श्रुतिका अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रुतिका ने लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. श्रुतिका अर्जुन के वीडियो के अनुसार, उनकी मेजर सर्जरी हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद श्रुतिका अर्जुन के फैंस टेंशन में आ गए हैं. हालांकि, श्रुतिका अर्जुन ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं.

---विज्ञापन---

चेहरे पर स्माइल

श्रुतिका अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि श्रुतिका अर्जुन अस्पताल के बेड पर लेटी हैं और उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही हैं. हालांकि, उनके चेहरे पर स्माइल है और वो इस दर्द से लड़ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक साल दो दुनिया और एक दिल जो प्यार से भरा है.

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने लिखा लंबा-चौड़ा कैप्शन

उन्होंने आगे लिखा कि बीते साल यानी एक साल पहले मैं बिग बॉस के घर में थी और लाइफ को कभी ना भूलने वाली चैप्टर को एंजॉय कर रही थी. एक सफर, जो मेरी ताकत, धैर्य और मेरी भावनाओं को टेस्ट किया. मैं इसकी कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी. हालांकि, अब एक साल बाद मैं एक अलग ही दुनिया में हूं.

डॉक्टर्स, नर्स और ठीक होने की ताकत

श्रुतिका अर्जुन ने आगे लिखा कि अब कैमरा या लाइट से घिरा हुआ नहीं बल्कि डॉक्टर्स, नर्स और ठीक होने की ताकत से घिरी हुई हूं. एक मेजर सर्जरी और वो पल जो मुझे ताकत और आस्था की याद दिलाता है. श्रुतिका अर्जुन का ये पोस्ट बेहद लंबा है और उन्होंने आगे क्या लिखा है? इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मां पर था कर्ज, बचपन में देखी आर्थिक तंगी… बॉलीवुड की वो हसीना, जिन्होंने खुद को बताया था ‘अशुद्ध’


Topics:

---विज्ञापन---