---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Edin Rose ने उड़ाई धज्जियां, इन कंटेस्टेंट्स की खोली पोल!

Edin Rose Eviction Interview: 'बिग बॉस 18' के घर से एडिन रोज का एविक्शन हर किसी के लिए शॉकिंग था लेकिन अब बाहर आकर एडिन ने कई कंटेस्टेंट्स की पोल खोलकर रख दी है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 23, 2024 12:41
Share :
Edin Rose Eviction Interview
Edin Rose Eviction Interview

Edin Rose Eviction Interview: ‘बिग बॉस 18’ में हाल ही में ट्रिपल एविक्शन देखने को मिला, जिसमें दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा का सफर खत्म हो गया। इन तीनों का एक साथ एविक्ट होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एडिन रोज ने अपने जज्बात बयां किए हैं। घर से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि आखिर ऐसा कौन सा कंटेस्टेंट है जिसके लिए एडिन का दिल धड़कता था लेकिन वो उसे कह नहीं पाईं। चलिए आपको बताते हैं एडिन ने किस कंटेस्टेंट को खरी-खोटी सुनाई है।

दिग्विजय राठी को पसंद करती थीं एडिन 

एडिन रोज ने एविक्शन के बाद इंटरव्यू में कहा कि वो दिग्विजय को पंसद करती थीं। ना ही सिर्फ शक्ल से बल्कि उनकी पर्सनालिटी भी उन्हें बहुत अच्छी लगती थी। जिस तरह से दिग्विजय बात करते थे, जवाब देते थे। वो उन्हें काफी पसंद था। एडिन रोज ने कहा कि उनकी दिग्विजय से ज्यादा बात तो नहीं हो पाई लेकिन वो उन्हें पसंद करती थीं।

---विज्ञापन---

ईशा-चाहत की लगाई क्लास

इसके अलावा एडिन ने चाहत पांडे और ईशा सिंह की जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि चाहत जितनी खूबसूरत है उतनी ही चालाक लड़की भी है। एक हफ्ते वो शांत रहती है लेकिन अगले ही हफ्ते नॉमिनेट होने के बाद वो अपने असली रंग दिखा देती है। अगले ही पल चाहत आपसे लड़ाई करने लगती है। एडिन ने कहा कि नॉमिनेट होने के बाद चाहत बहुत ज्यादा झगड़ालू हो जाती है।

---विज्ञापन---

‘ईशा का गेम सिर्फ अविनाश’

इसी इंटरव्यू में एडिन ने ईशा सिंह की भी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि ईशा घर में कुछ भी नहीं कर रही हैं। ईशा सिंह का गेम सिर्फ अविनाश के ही ईर्द गिर्द घूमता है। ना ही उसका अपना कोई स्टैंड होता है किसी भी मुद्दे पर। एडिन का कहना है कि ईशा सिर्फ यहां तक अविनाश ही वजह से पहुंची हैं।

कशिश-रजत को बताया फेवरेट

एडिन ने अपने एविक्शन इंटरव्यू में कशश के लिए भी अपना प्यार जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कशिश इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थी जो उन्हें काफी पसंद आई थी। कशिश के साथ उनका रिश्ता दिल से बन गया था और किसी भी कीमत पर उसे वो छोड़ना नहीं चाहती थीं।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का इकलौता चिराग, जिसने खुद को फिल्मों से किया दूर, आज कर रहे टीचर की नौकरी!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 23, 2024 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें