TrendingparliamentPollutionT20 World Cup

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में Dolly Chaiwala, इंटरनेट सेंसेशन ने घरवालों के लिए बनाई चाय, तो इंटरनेट पर कमेंट्स की आई बाढ़

Bigg Boss 18: टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार डॉली चायवाला की स्पेशल चाय भी मिलेगी। जी हां, शो के हालिया प्रोमो में इस बार डॉली चायवाला घरवालों के लिए चाय बनाते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि डॉली को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने क्या कहा है?

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार वीकेंड का वार पर सलमान खान आने वाले हैं। सलमान खान के वापस आने से फैंस बेहद खुश हैं। ना सिर्फ सलमान खान बल्कि इस हफ्ते शो में डॉली चायवाला भी नजर आने वाले हैं। जी हां, शो के लेटेस्ट प्रोमो में डॉली चायवाला को दिखाया गया है। प्रोमो वीडियो में डॉली चायवाला को चाय बनाते देखा गया है।

डॉली चायवाला ने बनाई चाय

हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं। साथ ही सलमान बताते हैं कि इस हफ्ते शो में डॉली चायवाला भी आए हैं। इसके बाद प्रोमो वीडियो में डॉली चायवाला और तजिंदर बग्गा दोनों के बीच चाय कॉम्पिटिशन होता है। दोनों ही अपने-अपने अंदाज में फटाफट चाय बनाते हैं। इसके बाद डॉली चायवाला सभी को अपनी चाय सर्व करते हैं।

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

जैसे ही ये प्रोमो वीडियो सामने आया, तो इंटरनेट यूजर्स ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने इस पर लिखा कि डॉली ने सिग्रनेचर स्टेप नहीं किया। दूसरे यूजर ने लिखा कि कभी वड़ा पाव, तो कभी डॉली चायवाला क्या ही चल रहा है। तीसरे यूजर ने कहा कि डॉली यहां भी आ गया। एक चौथे यूजर ने कमेंट किया कि वाह, अब बस ये सब ही आएंगे शो में। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस प्रोमो वीडियो पर किए हैं।

एकता कपूर और रोहित शेट्टी

गौरतलब है कि बीते हफ्ते शो में सलमान खान नहीं आए थे और वीकेंड का वार पर एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने घरवालों की क्लास लगाई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है इस हफ्ते सलमान शो में आएंगे और लोगों के लिए इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है। अब हर कोई शो के एपिसोड का इंतजार कर रहा है। इसके साथ ही इस हफ्ते शो में कोई एलिमिनेशन भी नहीं होगा। जी हां, शो से जुड़ी हालिया जानकारी की मानें तो इस हफ्ते शो में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा और जो भी लोग नॉमिनेट हुए थे वो सब सेफ हैं। यह भी पढ़ें- Dhanush ने Nayanthara को भेजा 10 करोड़ का नोटिस, तो एक्ट्रेस ने लिखा ओपन लेटर


Topics:

---विज्ञापन---