Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Nomination में दिखे असली चेहरे, जानें किसने किसे किया नॉमिनेट?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का नया हफ्ता शुरू हो गया है और उसी के साथ नॉमिनेशन टास्क ने पूरे घर को हिला दिया है। किसने किसे इस हफ्ते नॉमिनेट किया है वो रिवील हो गया है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट एविक्ट नहीं हुआ। मेकर्स के इस फैसले पर न सिर्फ अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) बल्कि फैंस भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं, आज बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इस नॉमिनेशन की आंधी में घर में कई रिश्ते ढह जाएंगे और कई कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे रिवील हो जाएंगे। इस हफ्ते के नॉमिनेशन में कई ऐसे मोमेंट आएंगे जब ऑडियंस को बड़ा झटका लग सकता है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कौन-किसे नॉमिनेट करने वाला है?

नॉमिनेशन को लेकर हुआ खुलासा

  • अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा को नॉमिनेट किया।
  • करण वीर मेहरा ने सारा अरफीन खान और तेजिंदर बग्गा को नॉमिनेट किया।
  • विवियन डीसेना ने चाहत पांडे और दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया।
  • शिल्पा शिरोडकर ने तेजिंदर बग्गा और एडिन रोज को नॉमिनेट किया।
  • चाहत पांडे ने ईशा सिंह और विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया।
  • दिग्विजय राठी ने ईशा सिंह और विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया।
  • यामिनी मल्होत्रा ने एडिन रोज और तेजिंदर बग्गा को नॉमिनेट किया।
  • तेजिंदर बग्गा ने करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट किया।
  • सारा अरफीन खान ने करण वीर मेहरा और दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया।
  • ईशा सिंह ने चाहत पांडे और चुम दरांग को नॉमिनेट किया।
  • कशिश कपूर ने चाहत पांडे और दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया।
  • श्रुतिका ने यामिनी और एडिन को नॉमिनेट किया।
  • एडिन ने करण वीर मेहरा और दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया।

एलिमिनेशन के खतरे में 6 कंटेस्टेंट्स

इस टास्क के बाद 6 लोगों को इस हफ्ते नॉमिनेट किया गया है। दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तेजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा इस हफ्ते एलिमिनेशन के खतरे में हैं। यानी ज्यादातर सभी बड़े प्लेयर्स नॉमिनेशंस के चक्कर में फंस गए हैं और जो लोग कुछ नहीं करते वो जैसे-तैसे बच निकले हैं। चुम, कशिश, सारा और यामिनी जिनका शो में कोई खास योगदान नहीं है, वो एक हफ्ते और शो में टिक गए क्योंकि नॉमिनेशन में कंटेस्टेंट्स ने दिमाग न चलाकर अपनी खुन्नस निकाली है। यह भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpa को ये 6 सुपरस्टार्स कर चुके रिजेक्ट, लिस्ट में विजय देवरकोंडा से सामंथा तक का नाम

एडिन और अविनाश ने दिखाया असली रंग

अविनाश ने तो विवियन को नॉमिनेट कर दोस्त से भी बढ़कर भाई की पीठ पर खंजर घोंप दिया है। वहीं, एडिन ने एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क में अपना असली चेहरा दिखाया है। वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान ने एडिन की खूब क्लास लगाई थी, क्योंकि करण के 4 घंटे तक उन्हें पीठ पर उठाने के बावजूद एडिन ने उन्हें नॉमिनेट किया था। वहीं, एक बार फिर एडिन ने करण को ही घर से बाहर निकालने के लिए वोट किया है। अब उन्होंने फिर से अहसान के बदले अहसान फरामोशी कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---