Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस शो का 11वां हफ्ता चल रहा है और गेम में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में ट्रिपल एलिमिनेशन हुआ है, जिसके लिए कंटेस्टेंट्स तो क्या दर्शक भी तैयार नहीं थे। अब गेम उस पड़ाव पर आ चुका है जहां कंटेस्टेंट्स के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। मेकर्स किसी भी पल कितने भी लोगों को शो को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। ऐसे में घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स का अपने फैंस को खुश रखना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Eisha और Avinash का प्यार कितना सच्चा कितना फेक? पूरे घर ने उठाए सवाल
पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट रिवील
अगर जनता इनसे खुश रहेगी तभी तो इन्हें वोट देगी। अब जनता किस पर मेहरबान है और किसके सिर से अपना हाथ उठा रही है, वो भी पता चल गया है। दरअसल, अब 11वें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में वो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं जिन्हें दशकों से सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। ये लिस्ट बेहद शॉकिंग है क्योंकि इसमें 2 नए चेहरे शामिल हुए हैं और करण वीर मेहरा और अविनशा मिश्रा (Avinash Mishra) की रैंक घट गई है।
इस लिस्ट में चुम और चाहत को देखकर जहां कुछ फैंस हैरान होंगे, तो कुछ दर्शकों को ये भी शॉक कर सकता है कि अविनाश तो टॉप 5 में भी नजर नहीं आ रहे। विवियन और चाहत का गेम वाकई अच्छा हुआ है, लेकिन करण इस लिस्ट में अचानक नीचे आ गए हैं। ऐसे में उनके हाथ से शो की ट्रॉफी भी छीन सकती है। वहीं, रजत दलाल के समीकरण काम कर रहे हैं और वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं। चुम भी जैसे-तैसे टॉप 5 में करण के पीछे-पीछे आ ही गईं।